कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के एशिया में सत्ता परिवर्तन पर किए गए पोस्ट को लेकर राजनितिक गलियारों में सियासी भूचाल ला दिया है। उसने हालिया बयान ‘जेनरेशन X,Y और Z अब किसी का विशेषाधिकार स्वीकार नहीं करती’ ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और फिलीपींस में हालिया विरोध प्रदर्शनों और शासन परिवर्तन का जिक्र करते हुए कहा कि इन घटनाओं के पीछे एक ही संदेश है-जनरेशन अब पुरानी राजनीति और विशेषाधिकारों को बर्दाश्त नहीं करती।
मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि श्रीलंका में गोटबाया राजपक्षे का जुलाई 2023 में सत्ता छोड़ना, बांग्लादेश में शेख हसीना का जुलाई 2024 में सत्ता से विदाई, नेपाल में केपी शर्मा ओली का सितंबर 2025 में हटना, और फिलीपींस में फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के खिलाफ बड़े प्रदर्शन इस बात की गवाही देते हैं कि जनरेशन एक्स, वाई, जेड अब विशेषाधिकारों को स्वीकार नहीं करती।
बीजेपी का पलटवार
इस बयान के बाद बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए कहा कि वे भारतीय राजनीति के ‘अल्टीमेट नेपो किड’ हैं और कांग्रेस के अंदर भी उनकी राजनीति को लेकर असंतोष बढ़ रहा है।
मनीष तिवारी की सफाई
मनीष तिवारी ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि ये बयान कांग्रेस या बीजेपी तक सीमित नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दक्षिण और पूर्वी एशिया में हो रही इन घटनाओं को व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में समझना आवश्यक है। तिवारी ने चेतावनी दी कि इन घटनाओं का असर भारत की सुरक्षा पर भी पड़ सकता है, इसलिए इसे सही दृष्टिकोण से समझना और विश्लेषण करना बेहद ज़रूरी है।
Keywords:– Manish Tewari Political Controversy, Generation X Y Z Entitlement, Rahul Gandhi Nepo Kid, Bjp Congress Political Clash, South Asia Regime Change Protests