- Advertisement -

पाक पीएम के झूठ को UN में भारतीय राजनयिक ने कैसे किया बेनकाब, टूटे रनवे को जीत कहने पर जमकर लिए मज़े

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के झूठे दावों को बेनकाब किया। भारत की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की हकीकत बताई और आतंकवाद पर खरी-खरी सुनाई।

5 Min Read

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में भारत ने पाकिस्तान को ऐसा जवाब दिया कि पूरी दुनिया की नजरें थम गईं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने भाषण में भारत पर हमला बोला, लेकिन भारत की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने उनके हर दावे को झूठ का पुलिंदा बताकर करारा जवाब दिया। गहलोत ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर जले हुए रनवे और तबाह हैंगर को पाकिस्तान जीत मानता है, तो वह इसका जश्न मना सकता है। यह जवाब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और भारत की कूटनीति की तारीफ हो रही है।

- Advertisement -
Ad image

शहबाज शरीफ का हमला

शुक्रवार को UNGA में शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ तीखे शब्दों में बात की। उन्होंने मई 2025 के ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए दावा किया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने सात भारतीय जेट गिराए। शरीफ ने कश्मीर का मुद्दा उठाया और कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों के साथ खड़ा है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिया और कहा कि ट्रंप ने मई 2025 में युद्धविराम करवाया। उनके इन बयानों ने भारत को जवाब देने का पूरा मौका दिया।

पेटल गहलोत का तीखा पलटवार

पेटल गहलोत ने “राइट टू रिप्लाई” का इस्तेमाल कर शरीफ के दावों को एक-एक कर ध्वस्त किया। उन्होंने कहा कि शरीफ का भाषण झूठ और नाटक का मिश्रण था। गहलोत ने बताया कि 9 मई 2025 तक पाकिस्तान भारत को धमकियां दे रहा था। लेकिन 10 मई को भारतीय सेना ने ब्रह्मोस मिसाइलों से पाकिस्तान के कई एयरबेस को नेस्तनाबूद कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने घुटने टेकते हुए युद्धविराम की भीख मांगी। गहलोत ने तंज कसा कि अगर टूटे रनवे और जले हैंगर जीत हैं, तो पाकिस्तान इसे अपनी जीत माने।

- Advertisement -
Ad image

ऑपरेशन सिंदूर का सच

ऑपरेशन सिंदूर मई 2025 में शुरू हुआ था। यह भारत की जवाबी कार्रवाई थी, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। भारतीय वायुसेना ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों से पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरिदके में आतंकी ठिकानों और एयरबेस को तबाह कर दिया। इन हमलों में पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमान और हैंगर बर्बाद हो गए। भारत ने इसे आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम बताया।

पाकिस्तान का आतंकवाद कनेक्शन

गहलोत ने पाकिस्तान को आतंकवाद का अड्डा बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने ओसामा बिन लादेन को दस साल तक अपने यहां छिपाए रखा। पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन “द रेसिस्टेंस फ्रंट” को भी पाकिस्तान का समर्थन है। 25 अप्रैल 2025 को UNSC में पाकिस्तान ने इस संगठन को बचाने की कोशिश की थी। गहलोत ने साफ कहा कि पाकिस्तान अपने आतंकी शिविर बंद करे और आतंकियों को सौंपे।

द्विपक्षीय बातचीत का रास्ता

गहलोत ने कश्मीर और सिंधु जल संधि जैसे मुद्दों पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सारे मसले केवल आपसी बातचीत से हल होंगे। शरीफ के शांति की बात पर गहलोत ने कहा कि अगर पाकिस्तान सचमुच शांति चाहता है, तो उसे आतंकवाद और नफरत फैलाना बंद करना होगा।

सोशल मीडिया पर तूफान

पेटल गहलोत के इस जवाब ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। लोगों ने इसे भारत की कूटनीतिक ताकत का प्रतीक बताया। एक यूजर ने लिखा, “भारत ने UN में पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने रख दी।” दूसरे ने कहा, “गहलोत का जवाब इतना सटीक था कि पाकिस्तान के पास बोलने को कुछ नहीं बचा।” यह जवाब भारत की मजबूत स्थिति को दिखाता है और इसे कूटनीतिक जीत माना जा रहा है।

KeywordsIndia’s UNGA Reply Pakistan, Petal Gahlot Slams Pakistan, Operation Sindoor Reality Check, Pakistan Terrorism UNGA, UNGA 80th Session 2025

TAGGED:
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू