आई लव मुहम्मद वाले पोस्टर तथा प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश के बरेली में बिगड़ रहे सांप्रदायिक सौहार्द के बीच मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि मौलाना भूल गया था कि UP में सत्ता किसकी है। इस संदेश का सीधा-सीधा मतलब है कि जो भी दंगा फैलाने का काम करेगा उसके विरुद्ध कड़ी करवाई प्रशासन के द्वारा की जाएगी।
आई लव मुहम्मद को लेकर बरेली में बवाल सामने आया है। पुलिस द्वारा मुस्लिम प्रदर्शनकारियों पर लाठी भी चार्ज की गई है और मौलाना तौकीर रजा खान को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में अब तक 10 एफआईआर दर्ज की गई है साथ ही साथ 35 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। सीएम योगी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उत्तर प्रदेश में कहीं भी कर्फ्यू या नाकाबंदी नहीं लगाई जाएगी जो भी लोग उपद्रव करेंगे उनके विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ था। जुम्मे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग एक जगह एकत्रित होकर प्रदर्शन करने लगे थे। पुलिस इस प्रदर्शन को सख्त रुख अख्तियार करते हुए दबाने में सफल हो गई थी। प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के साथ-साथ गिरफ्तारी की कार्रवाई भी की गई थी।
सीएम योगी ने कहा बरेली का एक मौलाना भूल गया है की यूपी में किसकी सरकार है। उन्होंने कहा कि मौलाना को पहले वाली व्यवस्था नजर आ रही है कि जब चाहे उपद्रव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दंगाईयों के विरुद्ध इस कदर कार्रवाई की जाएगी कि इसके बाद कभी भी ऐसा करने से पहले 100 बार सोचने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2017 के बाद से अब तक कभी भी कर्फ्यू तक भी लगने नहीं दिया है।
सीएम योगी ने प्रदेश की पहले की सरकार तक हमला करते हुए कहा कि उस समय दंगा करने वाले लोग मुख्यमंत्री आवास में बैठते थे, लेकिन व्यवस्था अब पहले वाली नहीं है। जो भी लोग इस तरह की हरकत करने की कोशिश करेंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी अब उन लोगों की भी पहचान की जा रही है जो पर्दे के पीछे से माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
Keywords – I Love Muhammad, Up Police, Strict Administration, Protest