- Advertisement -

लालू यादव को किडनी दान पर उठे सवालों पर रोहिणी आचार्य का जवाब, अफवाह फैलाने वालों को दी कड़ी चेतावनी

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी दान को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने साबित कर दिया कि उन्होंने कभी झूठ बोला है, तो वे राजनीतिक जीवन से संन्यास ले लेंगी।

4 Min Read

बिहार की राजनीति में इन दिनों एक नई बहस ने जोर पकड़ लिया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैल रही थीं। खासकर किडनी दान को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। इन चर्चाओं पर अब खुद रोहिणी आचार्य ने खुलकर जवाब दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि यदि कोई यह साबित कर दे कि उन्होंने अपने पिता को किडनी दान करने की बात झूठी कही है, तो वे हमेशा के लिए राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन से दूर हो जाएंगी।

- Advertisement -
Ad image

विरोधियों को दी खुली चुनौती

रोहिणी ने अपने बयान में तीखा लहजा अपनाते हुए कहा कि गंदी सोच रखने वाले और झूठ फैलाने वाले लोग सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ सकते। उनका कहना है कि अगर उनके खिलाफ लगाए गए आरोप सच साबित नहीं होते, तो अफवाह फैलाने वालों में इतना साहस होना चाहिए कि वे सार्वजनिक मंच पर उनसे माफी मांगे। रोहिणी ने स्पष्ट कहा कि यह माफी सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि देश की हर महिला के सम्मान में होनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी बेटी या बहन के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक बातें न कही जा सकें।

21 सितंबर को भी जताई थी नाराजगी

यह पहला मौका नहीं है जब रोहिणी आचार्य ने अफवाहों पर अपनी नाराजगी जाहिर की हो। इससे पहले 21 सितंबर को भी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लंबी पोस्ट लिखकर ट्रोलर्स और विरोधियों पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि उनके बारे में फैलाए जा रहे झूठ और दुष्प्रचार का मकसद उनकी छवि को नुकसान पहुंचाना है। साथ ही, उन्होंने यह भी साफ किया था कि उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है। न तो वे विधानसभा या राज्यसभा की सदस्यता चाहती हैं और न ही सरकार में किसी पद की लालसा रखती हैं।

- Advertisement -
Ad image

आत्मसम्मान को बताया सर्वोपरि

रोहिणी ने अपने बयानों में यह भी स्पष्ट किया कि उनके लिए राजनीति से ज्यादा मायने उनके परिवार की प्रतिष्ठा और आत्मसम्मान का है। उनका कहना है कि वे अपने माता-पिता के सम्मान और परिवार की गरिमा को सर्वोपरि मानती हैं। यही कारण है कि किसी भी तरह के राजनीतिक पद या महत्वाकांक्षा से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी दोहराया कि उनकी राजनीति में कोई भूमिका निभाने की इच्छा नहीं है। इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि व्यक्तिगत और पारिवारिक मुद्दों पर जब राजनीति की जमीन हिलती है, तो परिवार के सदस्य खुलकर सामने आते हैं और गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश करते हैं।

Keywords Rohini Acharya, Lalu Prasad Yadav, Kidney Donation Rumor, Bihar Politics Update, Social Media Controversy, Political Challenge, RJD, Daughter Of Lalu Prasad, Viral Rumors

TAGGED:
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू