बिहार में चुनावी सरगर्मी चरम पर है,सभी विधायक अपने टिकट को सुरक्षित रखने की कवायत में जूटे हुए हैं, लेकिन इस बीच नीतीश कुमार के एक विधायक मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। दरअसल भागलपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने डांस वाले मूड में देखे गए। भागलपुर के जीरो माइल स्थित उनके बेटे आशीष मंडल के रेस्टोरेंट बिग डैडी में एक भड़काऊ गाने पर उनके डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सलमान खान के गाने के बोल 12 महीने में 12 तरीके से प्यार जताऊंगा मैं, पर विधायक गोपाल मंडल थीरकते दिखे। इस दौरान उनके पुत्र आशीष मंडल व उनके अन्य समर्थक भी मंच पर उपस्थित थे। बताया यह भी जा रहा है कि एक समर्थक द्वारा जब उन्हें डांस करने से रोकने की कोशिश की गई तो उसे तमाचा भी लगा दिया गया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि रात रेस्टोरेंट में डांडिया कार्यक्रम चल रहा था,जिसमें जदयू विधायक गोपाल मंडल भी पहुंचे थे। वे अपने समर्थकों के साथ मंच पर डटे हुए थे इसी बीच गाना बजने लगा और वे डांस करने लगे। मौजूद लोगों ने विधायक का डांस करते वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में बहुत कुछ लिखा जा रहा है। क्षेत्र के जनता का कहना है कि वे समस्या को लेकर गंभीर नहीं रहते हैं। किसी भी समस्या को वे मामूली बताकर पल्ला झाड़ते रहे हैं। अब विधायक के इस डांस पर लोग खूब चुटकी ले रहे हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि इस समय उन्हें जनता के बीच समस्याओं को देखना चाहिए था लेकिन वे इसे नजरअंदाज कर मस्ती के मूड में है। अब देखने वाली बात है कि इस मामले पर पार्टी का क्या रूख होता है।
Keywords – Mla’s Dance, Politics, Social Media, Dandiya