- Advertisement -

Bigg Boss 19:सलमान खान ने घरवालों के साथ खेला गेम, फरहाना को धोखेबाज, अमाल को मिला क्यूटी पाई का टैग

BIGG BOSS 19:वीकेंड के वार पर सलमान खान आज अच्छे मूड में नजर आए और उन्होंने घरवालों के साथ गेम खेला

2 Min Read

Bigg Boss 19: सलमान खान आज अच्छे मूड में एंट्री करते हैं और बताते हैं कि घरवालों को एक गेम खेलना है। इसमें गाना बजेगा और उसी हिसाब से कंटेस्टेंट को मिसाइल देने होंगे। घरवाले सबको गाना गाकर सुनाते हैं और फिर पटाखे देते हैं।

- Advertisement -
Ad image

पैसा है ये पैसा मिसाइल तान्या को किया डेडिकेट

सबसे पहले शहबाज ने पैसा है ये पैसा मिसाइल को तान्या को डेडिकेट किया। इसके बाद बसीर आए और उन्होंने इधर चला में उधर चला गाने गाकर कुनिका को मिसाइल दे दिया। वहीं गौरव के समय एक चतुर नार करके श्रृंगार गाने की मिसाइल आती है और वो इसे तान्या को डेडिकेट करते हैं।

फरहाना को धोखेबाज का टैग

अमाल ने तुम तो धोखेबाज हो मिसाइल उठाया और फरहाना को डेडिकेट किया।

- Advertisement -
Ad image

इसके बाद नीलम ने क्यूटीपाई मिसाइल को अमाल को दिया। जहां घरवालों फिर एक बार दोनों को छेड़ने लगते हैं।

इसके बाद अभिषेक आते हैं और मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है गाना गाते हुए गलती से गौरव को डेडिकेट किया बाद में सलमान के पूछने पर कि आपको समझ आया क्या किसे देना था फिर अभिषेक को कुनिका ने कहा दिमाग यूज नहीं करेगा मुझे मालूम था। इसके बाद शहबाज को अभिषेक ने मिसाइल दिया। बारी आती है अशनूर कि कुछ तो लोग कहेंगे मिसाइल शहबाज को डेडिकेट किया।

वहीं तान्या ने अपनी बारी आने पर अपनी तो जैसे तैसे गाने की मिसाइल नेहल को दिया।

इसके बाद ये गेम यहीं खत्म हो जाता है जहां सलमान खान ने घरवालों के लिए गाना बजवाया- जग घुमया थारे जैसा ना कोई। इसके बाद पूरे घर का माहौल काफी कूल नजर आया।

Keywords: Bigg Boss 19 Latest, Bb House Game, Salman Khan Game With Contestant, Tag- Bigg Boss 19

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू