- Advertisement -

विवेक ओबरॉय का बड़ा खुलासा, बोलें “मां के आंसू और ऐश्वर्या-सलमान विवाद की यादें आज भी ताजा”!

विवेक ओबरॉय ने ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप और सलमान खान संग विवाद पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अब वह अतीत से आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन मां के आंसू और पिता की चिंता उन्हें आज भी याद हैं।

3 Min Read

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान अपनी लाइफ से जुड़े कई पहलुओं पर खुलकर बात की। उन्होंने ऐश्वर्या राय से हुए ब्रेकअप और सलमान खान संग विवाद पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी। विवेक ने बताया कि वह अब इन पुरानी बातों से आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन उस दौर में जो उनकी मां-पिता ने झेला, उसे भूल पाना उनके लिए आसान नहीं है।

- Advertisement -
Ad image

दिल टूटने का अनुभव

विवेक ने कहा कि वह हमेशा से एक सेंसिटिव और इमोशनल इंसान रहे हैं। उन्होंने बताया , “मैंने दिल टूटने का दर्द झेला है और उस समय महसूस किया कि यह बहुत डरावना, अकेलापन देने वाला और इंसान को तोड़ देने वाला अनुभव होता है। उस वजह से मैं काफी समय तक अपने अंदर ही सिमट गया था और खुद को लोगों से दूर रखने लगा, ताकि दोबारा वैसा दर्द महसूस न करना पड़े।” उन्होंने आगे कहा कि इंसान होने के नाते रिश्ते और प्यार जरूरी हैं, इसलिए धीरे-धीरे उन्होंने खुद को फिर से खुला और पॉजिटिव बनाने की कोशिश की।

सलमान से विवाद पर नजरिया

सलमान खान के साथ हुए विवाद को याद करते हुए विवेक बोले ,“उस समय चीजें बहुत बड़ी और भारी लगती थीं। लेकिन अब जब मैं अपने बच्चों की छोटी-छोटी परेशानियां देखता हूं तो समझ आता है कि जिंदगी में असल मुश्किलें क्या होती हैं। जब भगवान हमारी परेशानियां देखते होंगे तो उन्हें भी लगता होगा कि यह छोटी बातें हैं और इन्हीं से हमें मजबूत बनाया जा रहा है। आज उस दौर को देखकर सब कुछ बचकाना और इम्मच्योर लगता है। उस वक्त जो गुस्सा, कड़वाहट और डर था, अब सब मिट चुका है।”

- Advertisement -
Ad image

मां-बाप की चिंता नहीं भूलते

हालांकि विवेक का कहना है कि वह ब्रेकअप और विवाद की पुरानी बातें भूल चुके हैं, लेकिन अपनी मां की आंखों में आए आंसू और पिता की चिंता उन्हें आज भी याद हैं। उन्होंने कहा , “वो लम्हे मेरे लिए सबसे ज्यादा दर्दनाक थे। इंसान आगे बढ़ता है, अच्छी बातें सोचता है, लेकिन मां-बाप के चेहरे की वो बेचैनी हमेशा याद रहती है।”विवेक ओबरॉय ने यह साफ किया कि भले ही उन्होंने अपने अतीत को पीछे छोड़ दिया हो, लेकिन अब उनका फोकस जिंदगी की अच्छी बातों और परिवार की खुशियों पर है।

Keywords:Vivek Oberoi On Aishwarya Rai Breakup, Vivek Oberoi Salman Khan Fight, Vivek Oberoi Emotional Confession, Vivek Oberoi Interview Podcast, Vivek Oberoi Family Reaction, Vivek Oberoi On Past Controversies

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू