- Advertisement -

मैच के बीच बुमराह की पत्नी संग राघव जुयाल की मज़ेदारiनोक-झोंक, बॉबी देओल भी हो गए लोटपोट!

एशिया कप 2025 में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाज़ी के बीच राघव जुयाल ने पत्नी संजना गणेशन को मज़ेदार अंदाज़ में चिढ़ाया, जिसे सुनकर बॉबी देओल भी हंसी नहीं रोक पाए।

3 Min Read

एशिया कप 2025 के भारत बनाम बांग्लादेश मैच में मैदान के भीतर ही नहीं, बल्कि बाउंड्री लाइन पर भी मनोरंजन देखने को मिला। जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाज़ी के बीच उनकी पत्नी और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के सामने राघव जुयाल ने ऐसा मज़ेदार डायलॉग बोल दिया कि बॉबी देओल भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए।

- Advertisement -
Ad image

दरअसल, आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का एक डायलॉग सोशल मीडिया पर लंबे समय से वायरल है। इसमें राघव जुयाल का किरदार इमरान हाशमी से फैनबॉय अंदाज़ में कहता है “अख्खी दुनिया एक तरफ, इमरान हाशमी एक तरफ।” यही डायलॉग राघव ने क्रिकेट ग्राउंड पर दोहराया, लेकिन इस बार ट्विस्ट के साथ।

क्रिकेट मैच में वायरल हुआ डायलॉग

यूएई में खेले जा रहे इस मुकाबले के दौरान राघव ने संजना गणेशन को चिढ़ाते हुए कहा ,“अख्खी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह एक तरफ।” राघव का यह मज़ाकिया अंदाज़ सुनकर संजना शरमा गईं और मुस्कुराने लगीं, जबकि बगल में मौजूद बॉबी देओल ठहाके मारकर हंस पड़े। बाद में राघव ने संजना से भी यही डायलॉग दोहराने की फरमाइश की, जिस पर उन्होंने हंसते हुए अपने पति बुमराह को चियर किया। यह मज़ेदार क्लिप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे फैंस से ढेर सारा प्यार मिला।

- Advertisement -
Ad image

आर्यन खान के निर्देशन में बनी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ इस वक्त नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है और लगातार चर्चा में है। यह शो न सिर्फ आलोचकों की तारीफें बटोर रहा है, बल्कि दुनिया भर के टॉप 5 नॉन-इंग्लिश शोज़ की सूची में भी शामिल हो चुका है। शो की सबसे बड़ी खासियत इसके मज़ाकिया कैमियो हैं, जिसमें शाहरुख, सलमान और आमिर खान के साथ-साथ इमरान हाशमी का भी पावरफुल रोल शामिल है।

बुमराह और संजना की लव स्टोरी

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की पहली मुलाक़ात 2013 में एक आईपीएल इंटरव्यू के दौरान हुई थी। दोनों ने 2019 में डेटिंग शुरू की और 2021 में गोवा में शादी रचाई। कपल ने नवंबर 2023 में अपने बेटे का स्वागत किया।

Keywords: Jasprit Bumrah Bowling Asia Cup 2025, Raghav Juyal Funny Dialogue Sanjana Ganesan, Bobby Deol Laughing Viral Video, The Bads Of Bollywood Web Series, Aryan Khan Netflix Show, Imran Hashmi Cameo Viral Dialogue

TAGGED:
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू