- Advertisement -

Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने अपने प्यार के लिए गाया गाना, कहा- मुझे पूरा भरोसा है, वो मेरा इंतजार करेगी…

घर में इमोशनल करने वाला नजारा, सिंगर अमाल मलिक ने बिग बॉस के घर में अपने प्यार को किया याद कहा मुझे पूरा भरोसा है वो मेरा इंतजार करेगी।

2 Min Read

बिग-बॉस का घर सिर्फ लड़ाई झगड़ों नहीं कंटेस्टेंट के बीच बन रहे रिश्तों और उनके उतार चढ़ाव के लिए भी काफी चर्चित रहा है। कई सीजन में कंटेस्टेंट अपने घरवालों को मिस करते, तो कोई किसी को याद करके अक्सर इमोशन होता देखा गया है। ऐसा ही कुछ नजारा तब दिखाई दिया जब सिंगर अमाल मलिक बिग बॉस के घर में अपने दिल की बात करते नजर आए।

- Advertisement -
Ad image

अमाल की दिल की बातें

घर में अमाल मलिक अकेले बैठ हे नजर आए। उन्होंने दिल की बात शेयर करते हुए कहा ‘हम सभी की जिंदगी में कभी ना कभी एक ऐसा फेज आता है, जब उदास हो जाते हैं, सबसे दूर हो जाते हैं। उस समय एक ऐसा इंसान आपकी जिंदगी में आता है जब आप सोचते हैं कि मैं इस इंसान से पहले क्यों नहीं मिला। एक इंसान है जो मेरे दिल की धड़कनों को तेज कर देता है। और एक धुन बन जाता है। मैं वही धुन सुनाने जा रहा हूं। इसके बाद अमाल गाना गाने लगते हैं… जब था पहले से ही पता, क्यों आज तक तू मुझसे दूर था…

इस दौरान वो काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि उम्मीद है कि मेरे ये शब्द उस तक पहुंच रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वो मेरा इंतजार करेगी। मुझे मेरे प्यार पर पूरा भरोसा है। ये प्यार एकतरफा है। उम्मीद है कि जब जाऊं तब दोतरफा हो जाए।’ उधर गाना सुनकर सीक्रेट रुम में बैठी नेहल की आंखों में आंसू आ जाते हैं।

- Advertisement -
Ad image

Keywords:Amaal Malik Get Emotional In Bb House, Bigg Boss Latest Episode, Bigg Boss House Today Drama, Amaal Malik One Sided Love Revelation

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू