- Advertisement -

कल्कि 2 से निकलने के बाद दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, कहा, “हम फिर लौट आए!”

वैजयंती मूवीज़ के ऑफिशियल एलान के बाद अब साफ हो गया है कि दीपिका पादुकोण कल्कि 2898 एडी के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। लेकिन दीपिका ने अपने अंदाज़ में फैंस को खुशखबरी दी

4 Min Read

बॉलीवुड की क्वीन और ग्लोबल स्टार दीपिका पादुकोण ने आखिरकार Kalki 2898 AD के सीक्वल से अपनी विदाई पर चुप्पी तोड़ दी है। लेकिन इस बार उन्होंने सिर्फ अलविदा नहीं कहा, बल्कि एक नई शुरुआत का भी इशारा दे दिया। और ये शुरुआत किसी और के साथ नहीं, बल्कि किंग खान शाहरुख खान संग है। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी और शाहरुख की उंगलियां एक-दूसरे में गुंथी हुई नज़र आ रही हैं। इस तस्वीर ने पलों में सोशल मीडिया पर आग लगा दी। इसके साथ दीपिका ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा “करीब 18 साल पहले ओम शांति ओम की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने मुझे पहली बार सिखाया था कि फिल्म की सफलता से कहीं ज़्यादा मायने रखता है उसका अनुभव और वो लोग जिनके साथ आप काम करते हैं। तब से लेकर अब तक मैंने इस सीख को हर फैसले में अपनाया है। और शायद यही वजह है कि हम फिर से अपनी छठी फिल्म साथ कर रहे हैं।”

- Advertisement -
Ad image

इसके साथ दीपिका ने #King और #Day1 जैसे हैशटैग डाले, जिससे साफ हो गया कि वह अपनी अगली फिल्म King की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। यह फिल्म दीपिका और शाहरुख की शानदार जोड़ी का छठा प्रोजेक्ट है ओम शांति ओम (2007) से लेकर चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, पठान और जवान तक, हर फिल्म ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है।

Kalki 2 से दीपिका का अलविदा

कुछ दिन पहले Kalki 2898 AD के मेकर्स, वहीं, हाल ही में वैजयंती मूवीज़ ने आधिकारिक तौर पर कन्फर्म किया कि दीपिका पादुकोण अब कल्कि 2898 एडी के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। मेकर्स ने बयान जारी करते हुए लिखा “हम आधिकारिक रूप से घोषणा करते हैं कि दीपिका पादुकोण कल्कि 2898 एडी के अगले भाग में नज़र नहीं आएंगी। काफी विचार-विमर्श के बाद हमने अलग रास्ते अपनाने का निर्णय लिया है। पहली फिल्म के साथ लंबा सफर तय करने के बावजूद हम साझेदारी को आगे नहीं बढ़ा सके। इस फिल्म को जिस स्तर की जिम्मेदारी चाहिए, वह इस समय संभव नहीं हो पा रही है। हम दीपिका को उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

- Advertisement -
Ad image

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब दीपिका ने किसी बड़े प्रोजेक्ट से कदम पीछे खींचे हों। इससे पहले मई 2025 में उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट छोड़ दी थी। वजह बनीं लंबी 8 घंटे की शूटिंग शिफ्ट, प्रॉफिट शेयरिंग क्लॉज और मातृत्व को प्राथमिकता देने का फैसला। साथ ही, वह तेलुगु डायलॉग्स से भी बचना चाहती थीं। यानी दीपिका अब ऐसे प्रोजेक्ट्स ही चुन रही हैं जो उनके निजी और प्रोफेशनल दोनों फैसलों के अनुरूप हों।

दीपिका के Kalki 2 छोड़ने की खबर ने जहां सोशल मीडिया पर हलचल मचाई, वहीं शाहरुख संग उनकी वापसी ने फैन्स को एक बार फिर रोमांचित कर दिया है। हर कोई अब बेसब्री से King का इंतज़ार कर रहा है और इस आइकॉनिक ऑन-स्क्रीन जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक है।

Keywords:Deepika Padukone Exits Kalki 2898 Ad, Deepika Padukone Leaves Kalki 2, Deepika Padukone New Movie King, Shah Rukh Khan And Deepika Padukone Movie 2025, Deepika Padukone Srk Sixth Film

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू