दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम रखते हुए जबरदस्त जीत हासिल की है। इस चुनाव में ABVP ने 4 में से 3 पदों पर जीत हासिल की है, जबकि NSUI को सिर्फ एक पद से संतोष करना पड़ा।
अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान की धमाकेदार जीत
अध्यक्ष पद के लिए ABVP के आर्यन मान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए NSUI की जोसलीन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों के बड़े अंतर से हराया। आर्यन मान को कुल 24,476 वोट मिले। मतगणना की शुरुआत से ही आर्यन ने अपनी बढ़त बनाए रखी और अंत तक वे सबसे आगे निकल गए।
DUSU के अन्य पदों पर कौन हुआ काबिज
उपाध्यक्ष पद: इस पद पर NSUI के राहुल झांसला ने ABVP के गोविंद तंवर को हराया। राहुल झांसला को 29,339 वोट मिले, जबकि गोविंद तंवर को 20,547 वोट मिले। सचिव पद: ABVP के कुणाल चौधरी ने NSUI के कबीर को हराकर यह पद अपने नाम किया। कुणाल चौधरी को 23,779 वोट मिले। संयुक्त सचिव पद: इस पद पर भी ABVP की दीपिका झा ने जीत हासिल की,उन्होंने लवकुश भड़ाना को हराया। इसी के साथ DUSU में ABVP ने 3-1 की शानदार जीत दर्ज की है।
क्या कहते हैं NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष?
चुनाव में मिली हार के बाद NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा कि उनकी पार्टी ने मजबूती से चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ ABVP के खिलाफ नहीं था, बल्कि DU प्रशासन, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार, RSS-BJP और दिल्ली पुलिस की संयुक्त ताकत के खिलाफ भी था। उन्होंने अपने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि NSUI हमेशा छात्रों के मुद्दों के लिए लड़ती रहेगी।
Keywords:– Dusu Election 2025 Results, Abvp Wins Dusu, Aryan Maan Dusu President, Nsui Dusu Election, Rahul Jhansla Vice President, Abvp Dusu Victory, Delhi University Students’ Union Election