बिग बॉस-19 के घर में हर रोज कुछ ना कुछ हो रहा है। इस बीच घर में एक बड़ा हादसा होते होते बचा। दरअसल किसी कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस हाउस के किचन का गैस स्टोव ऑन करके छोड़ दिया था। कंटेस्टेंट की लापरवाही से गैस रात भर चलती रही, जिससे पूरे घर में गैस फैल गई। फिलहाल इस बड़ी लापरवाही से कोई नुकसान नहीं हुआ है, घर के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। अभिषेक और आवेज किचन में जाते हैं और गैस खुली छुटने पर वो जीशान, नेहल, फरहाना के पास आते हैं और कहते हैं कि ये कोई छोटी बात नहीं है। इस दौरान जीशान माफी मांगते मजर आते हैं और कहते हैं कि छूट गया होगा किसी से।
अभिषेक पर भड़के जीशान कादरी
इसके बाद अभिषेक वापस आकर कहते हैं ये कोई छोटी चीज नहीं है। इस पर शहबाज कहते हैं कि माफी मांग ली ना अब इसे क्यों मुद्दा बना रहा है और जीशान भड़क जाते हैं। हुआ यूं कि गैस खुली छोड़ने को लेकर अभिषेक के सवाल उठाने पर जीशान भड़क गए। अभिषेक ने कहा कि इस पर बात डिस्कस करना चाहिए। ये जरुरी है। इस पर बदेशा ने बोला कि यहां फुटेज नहीं मिलेगा। आ गया फूटेज खाने यहां नहीं मिलेगा। इस पर अभिषेक कहते हैं कि मुझे इसकी जरुरत नहीं है बहुत आ चुका हूं टीवी पर। अभिषेक कहते हैं कि इसे मुद्दा नहीं बनाना। इस पर बदेशा बोलते हैं कि एक बार माफी मांगी मांग तो ली, हो गई होगी गलती किसी से छूट गई होगी। इसके बाद सारे घरवालों के सामने बात उठती है कि हो गई होगी, इस पर मृदुल और बाकी घरवाले बोले कि हम सबको माफी मांगनी चाहिए की किसी से भी हो सकती है लेकिन इसका सबको ध्यान रखना चाहिए।सुरक्षा का सवाल है।
मृदुल ने की नेहल की एक्टिंग
मृदुल, अभिषेक, अशनूर मजाक करते नज़र आते हैं जहां नेहल की एक्टिंग करते हुए मृदुल कहते हैं कि आज नेहल ने बड़े प्यार से बोला वरना वो इतने गुस्से में चिल्लाती है।
पहले भी सेट पर हो चुका है ऐसा ही हादसा
इस सीजन से पहले भी बिग बॉस 15 के सेट में कंटेस्टेंट से खाना बनाते हुए आग लग गई थी। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू किया था। इसके अलावा सीजन खत्म होने के बाद भी सेट पर भीषण आग लग गई थी, जिसे बुझाने के लिए 4 दमकल की गाड़ियां बुलाई गई थीं।
अन्न के बाद क्या गैस खुला होने को लेकर इस बड़ी लापरवाही पर सलमान खान वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट को फटकार लगाते हैं या नहीं। लापरवाही करने वाले शख्स को बिग बॉस की तरफ से भी दंड दिया जा सकता है।
Keywords: Bigg Boss Season 19, BB19, Gas Issue On BB House, Bigg Boss Latest News, Bigg Boss New Update