बिग बॉस 19 में जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ रहा है खिलाड़ियों का नया रूप देखने को मिल रहा है। आज गेम में दर्शकों का रोमांच तब बढ़ गया जब तान्या का ड्रामा चालू हुआ। दरअसल तान्या को मां की याद आ रही थी तो उन्होंने अपने टैडी के साथ बात की और अपना दुखड़ा रोते नजर आई।
इस दौरान तान्या अपने टैडी से बिग बॉस के घर में टास्क पूरे करने, पूरे घर के बर्तन धुलने का जिक्र किया। इस दौरान वो रोती हुई ये कहती नजर आई कि मां मैने सारे बर्तन धोए। मेरे हाथों में इसकी वजह से जलन हो रही है। मां मुझे आपकी बहुत याद आ रही है।
तान्या का इमोशनल ड्रामा
बिग बॉस 19 के घर में तान्या मित्तल अपनी फ़ैमिली को मिस करते हुए इमोशनल हो गई। उधर आवेज दरबार को भी इससे पहले फैमली को याद करके इमोशनल हो देखा गया था। इस बार तान्या थी जिनको मां की याद आ रही थी। जिसको लेकर वो इमोशनल हो गयीं। उन्होंने कैमरे पर रो-रो कर अपने टैडी के साथ बात करते हुए अपनी सारी दास्तां सुनाई। उनका इमोशनल ड्रामा देखकर दर्शकों को हंसी आ रही थी जिसको लेकर दर्शकों में उनके ‘ड्रामा क्वीन’ अवतार की काफी चर्चा है। दर्शकों को कहना है कि तान्या एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश की तरह एक्टिंग करती नज़र आ रही हैं जो काफी फेक नजर आई।
यह सब देख कर सोशल मीडिया पर तान्या के चर्चे हैं, भला ऐसा कौन है जिसके हाथ में बर्तन धुलने से जलन होती है। जिस तरह से आज तान्या ने ड्रामा किया है उससे दर्शकों आपको क्या लगता है? ऐसे तो घर में डेली बर्तन धुलने वालों को सीरियस बीमारियां हो जानी चाहिए।
अब देखना दिलचस्प होगा कि तान्या का ये इमोशनल वार कितना कारगार साबित होता है?
Keywords:– BB 19, Bigg Boss 19, Tanya Mittal Bigg Boss 19, Tanya Mittal 800 Sarees, Tanya Mittal Bodyguards Story, Tanya Mittal Luxury Lifestyle, big boss 19 contestant news, bb 19 battle, big boss captainship