- Advertisement -

रूस और यूक्रेन के बीच होगी द्विपक्षीय वार्ता क्या? ज़ेलेंस्की के साथ बैठक के बीच में ट्रंप ने पुतिन को लगाया फोन

रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत का प्लेटफार्म तैयार कर रहा अमेरिका, ट्रंप निभाएंगे तीसरे पक्ष की भूमिका

4 Min Read

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ व्हाइट हाउस में अहम बैठक की। CNN के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रंप ने इसे ‘सफल दिन’ बताया, लेकिन सबसे चौंकाने वाला घटनाक्रम उस समय सामने आया जब उन्होंने बैठक को बीच में रोककर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन लगाया।

- Advertisement -
Ad image

डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान कुछ हल्फे-फुल्के पल भी दिखे। इससे पहले ट्रंप और पुतिन अलास्का में 15 अगस्त को मुलाकात कर चुके है। उस बैठक में दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर करीब तीन घंटे चर्चा की थी। तब से ही ट्रंप एक त्रिपक्षीय शांति बैठक कराने की कोशिश में जुटे हुए हैं, जिसमें पुतिन, ज़ेलेंस्की और खुद ट्रंप भी शामिल होंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय शांति वार्ता की तैयारी शुरू कर दी है और जिसके बाद वह खुद भी इसमें शामिल होंगे और त्रि-पक्षीय वार्ता होगी।

- Advertisement -
Ad image

व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं की मेजबानी के बाद ट्रंप ने कहा, बैठकों के समापन पर मैंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया और राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच एक निर्धारित स्थान पर बैठक की व्यवस्था शुरू कर दी। साथ ही कहा, उस बैठक के बाद, हम एक त्रि-स्तरीय बैठक करेंगे, जिसमें दोनों राष्ट्रपति और मैं शामिल होंगे। उधर, यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमर जेलेंस्‍की ने कहा कि वे युद्ध को समाप्‍त करने के लिए पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए तैयार हैं।

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्‍हाइट हाउस में मुलाकात के बाद जेलेंस्‍की ने कहा कि ये आखिरी मुलाकात नहीं है। इस मुद्दे पर आगे भी सकारात्मक बातचीत होगी। जेलेंस्‍की के साथ कई यूरोपियन नेता भी व्हाइट हाउस पहुंचे। उनके साथ नाटो महासचिव मार्क रूट, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और फिनिश राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब भी मौजूद थे।

फिनलैंड के राष्ट्रपति ने वाशिंगटन में कहा कि उनके रूसी समकक्ष भरोसेमंद नहीं हैं। उन्होंने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति, यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष और यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक के बाद यह बात कही। फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने पत्रकारों से कहा, पुतिन पर भरोसा करना मुश्किल है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि अगर रूस के साथ शांति समझौता हो जाता है तो उनके देश के सहयोगी सुरक्षा गारंटी की रूपरेखा तैयार करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के बाद व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए जेलेंस्की ने कहा, सुरक्षा गारंटी पर फैसला शायद हमारे सहयोगी करेंगे और इसमें और भी विवरण शामिल होंगे। जेलेंस्की ने आगे कहा कि इन योजनाओं को अगले हफ्ते या दस दिनों में किसी न किसी तरह औपचारिक रूप दिया जाएगा।

KeywordsRussia Ukraine, Russia-ukraine War , Russia-ukraine War Updates

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू