- Advertisement -

PoK में सड़क किनारे बिक रही पाकिस्तानी सेना की वर्दी, वो भी सिर्फ 10 रुपये में

पीओके में शुक्रवार को चौथा दिन चला विरोध, पाक सेना पर गोलियां चलाने के आरोप। वीडियो में वर्दी बेचते लोग, हंसी-मजाक में अपमान। जेएसी की 38 मांगें, आटा-बिजली सस्ती करने की पुकार।

3 Min Read

पीओके की सड़कें आजकल आग उगल रही हैं। एक वीडियो ने सबको हिला दिया। इसमें लोग पाक फौज की वर्दी, हेलमेट और ढाल को जाली पर लटकाकर बेच रहे। कीमत महज 10 रुपये। पीछे भीड़ हंस रही, मजाक उड़ा रही। ये सब विरोध के बीच हो रहा। लोग अपनी 38 मांगें मनवाने सड़कों पर हैं। ये हड़ताल शुक्रवार को चौथे दिन पहुंची। पाक सेना पर गोलियां चलाने के इल्जाम लगे। लेकिन लोग डटे हुए। मुजफ्फराबाद, कोटली, धीर कोट और दुद्याल में हजारों जमा। जेएसी ने बुलाई ये हड़ताल।

- Advertisement -
Ad image

आटा-बिजली पर भड़का जन गुस्सा

पीओके में हालात कड़वे हैं। जमू कश्मीर जॉइंट आवामी एक्शन कमिटी ने हड़ताल बुलाई। लोग सस्ता आटा, कम बिजली बिल, मुफ्त पढ़ाई और इलाज मांग रहे। पाकिस्तान में बसे कश्मीरी शरणार्थियों के लिए रिजर्व 12 विधानसभा सीटें हटाने की बात। कमिटी चीफ शौकत नवाज मीर कहते हैं कि 70 साल से बुनियादी हक छीने जा रहे। अब मांगें पूरी हों या गुस्सा फूटे। मुजफ्फराबाद में लॉन्ग मार्च चला। लोग चिल्ला रहे – कश्मीर हमारा, हम फैसला करेंगे।

वर्दी बेचना सेना का तंज

वायरल वीडियो विरोध स्थल का लगता। सड़क किनारे जाली पर वर्दी लटकी। लोग चिल्लाते – 10 रुपये में लो फौज का सामान। हंसी-मजाक में सेना को तौड़ रहे। कहते – फौज आती तो सामान छोड़ भाग जाती। ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा। सिर्फ मजाक नहीं, गुस्से का इजहार। सेना को कमजोर दिखाने का तरीका। कराची में भी सैकड़ों ने विरोध किया। पॉलिटिशियन की सुविधाओं के खिलाफ।

- Advertisement -
Ad image

हिंसा में मौतें और चोटें

प्रदर्शन उग्र हो गए। अब तक 12 मौतें – पांच मुजफ्फराबाद में, पांच धीरकोट में, दो दुद्याल में। तीन पुलिस वाले भी मारे गए। 200 से ज्यादा घायल। पाक रेंजर्स ने मुजफ्फराबाद में गोलियां चलाईं। आंसू गैस छोड़ी। धीरकोट में झड़पें भड़कीं। जेएसी हड़ताल से दुकानें, बाजार, बसें रुकीं। कई जगह इंटरनेट, फोन बंद। सेहंसा में लोग गुस्से में पुलिस वैन, बुलडोजर जला दिए। सरकार ने बातचीत की कोशिश की। लेकिन मौतों से तनाव बढ़ा। पाक पीएम शहबाज शरीफ ने चिंता जताई। नेगोशिएशन कमिटी बढ़ाई। लेकिन लोग पीछे नहीं हटे।

यूनियन का दबाव जारी

जेएसी ने लॉन्ग मार्च का ऐलान किया। हजारों मुजफ्फराबाद की ओर बढ़े। पंजाब, इस्लामाबाद से सैनिक भेजे गए। फ्लैग मार्च चले। इंटरनेट ब्लैकआउट लगा। यूके, रोम में पीओके डायस्पोरा ने विरोध किया। पाक कांसुलेट के बाहर नारे लगाए। यूएन से मदद मांगी। पीओके में शांति नहीं, बस गुस्सा और हलचल।

KeywordsPOK Protests 2025, Pakistan Army Uniform Sale, POK Violence Deaths, Jammu Kashmir Awami Action Committee, Muzaffarabad Clashes October, POK 38 Demands Explained, Pakistani Forces Firing POK

TAGGED:
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू