Pakistan Bomb Blast: कभी आतंकवादियों का पनाहगाह रहा पाकिस्तान अब खुद आतंक की आग में झुलस रहा है। पाकिस्तान के क्वेटा में एक भीषण बम धमाका हुआ है। क्वेटा के इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 33 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। पाकिस्तान के क्वेटा के पास यह धमाका जरघून रोड पर हुआ। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ब्लास्ट के बाद जबरदस्त फायरिंग की खबर भी सामने आई है। इस भीषण धमाके के बाद अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।
भीषण धमाके से दहला शहर
सुरक्षा बलों की तैनाती और इलाके की घेराबंदी घटना के तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। क्वेटा पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया और सुरक्षा बलों ने आस-पास के क्षेत्रों में पेट्रोलिंग तेज कर दी। फ्रंटियर कॉर्प्स के जवान भी घटनास्थल पर तैनात हैं और आसपास के इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा बलों ने धमाके में इस्तेमाल किए गए उपकरण और धमाके की प्रकृति का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीमों को भी बुलाया है। स्थानीय लोगों को प्रशासन ने घरों में रहने और अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी।
आत्मघाती हमले की आशंका और धमाके की भयावहता
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, यह धमाका आत्मघाती हमला था। घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट के बाद धुएं का बड़ा गुबार उठता हुआ देखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। यह हमला क्वेटा की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठाता है और शहर में भय का माहौल पैदा कर देता है। सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, बलूचिस्तान में विभिन्न विद्रोही और आतंकवादी समूह समय-समय पर शहरों में इस तरह के हमले करते रहे हैं, जिससे नागरिकों और सुरक्षा बलों की सतर्कता बढ़ी रहती है।
کوئٹہ : دھماکے کی سی سی ٹی وی فوٹیج#Quetta #quettablast pic.twitter.com/NKdPPCHwAu
— Ihsan Ullah Khan 🇵🇰 (@IamIhsanMarwat) September 30, 2025
बलूचिस्तान में अशांति और पिछली घटनाओं का संदर्भ
क्वेटा में यह हमला बलूचिस्तान में लंबे समय से जारी अशांति का हिस्सा माना जा रहा है। इसी महीने 4 सितंबर को भी एक राजनीतिक रैली के दौरान हुए बम धमाके में 15 लोगों की मौत हुई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। बलूचिस्तान में कई जातीय और विद्रोही समूह पाकिस्तानी सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं कि वह प्रांत की खनिज संपदा का दोहन कर रही है। पिछले दो दशकों में बलूच विद्रोहियों और सुरक्षा बलों के बीच कई हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं। हालिया हमले इस बात की याद दिलाते हैं कि बलूचिस्तान में अभी भी सुरक्षा की चुनौतियां बरकरार हैं और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार के लिए बड़ी जिम्मेदारी बनी हुई है।
Keywords – Quetta Blast, Pakistan Bomb Attack, Balochistan Violence, Quetta Suicide Attack, Zarghoon Road Explosion, Pakistan Security Alert, Civilian Casualties Quetta, Baloch Insurgency, Pakistan News, Terrorist Attack Pakistan