- Advertisement -

कनाडा में खालिस्तानी उपद्रव: भारतीय दूतावास को लपेटने की धमकी, निज्जर केस की आग, कनाडा क्यों चुप?

सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने वैंकूवर भारतीय वाणिज्य दूतावास पर 18 सितंबर को घेराबंदी की धमकी दी। निज्जर हत्याकांड का हवाला। भारतीयों को दूर रहने को कहा।

3 Min Read

कनाडा में खालिस्तानी तत्वों का उपद्रव फिर भड़क सकता है। सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर कब्जे की धमकी दी। संगठन ने 18 सितंबर को घेराबंदी का ऐलान किया। भारतीय और इंडो-कनाडियन लोगों को दूतावास क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी। यह धमकी भारत-कनाडा संबंध सुधरने के बाद आई। SFJ ने कहा कि दूतावास खालिस्तान समर्थकों पर जासूसी कर रहा।

- Advertisement -
Ad image

निज्जर कांड का जिक्र

SFJ ने अपने प्रॉपगैंडा लेटर में हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड का हवाला दिया। 18 सितंबर 2023 को कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने संसद में कहा था कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स की भूमिका की जांच हो रही। SFJ ने दावा किया कि दो साल बाद भी भारतीय दूतावास जासूसी नेटवर्क चला रहे। खालिस्तान जनमत संग्रह के प्रचारकों को निशाना बना रहे। संगठन ने पोस्टर जारी किया, जिसमें नए भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पटनायक की तस्वीर पर गन टारगेट का निशान है।

कनाडा रिपोर्ट का असर

यह धमकी कनाडाई सरकार की 6 सितंबर 2025 की रिपोर्ट के बाद आई। रिपोर्ट ‘2025 Assessment of Money Laundering and Terrorist Financing Risks’ में खालिस्तानी संगठनों की फंडिंग का जिक्र है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन जैसे ग्रुप्स को कनाडा से फंडिंग मिल रही। ये राजनीतिक हिंसा के लिए इस्तेमाल हो रही। भारत ने हमेशा कहा कि कनाडा खालिस्तानी तत्वों को पनाह दे रहा। रिपोर्ट ने इसे माना। SFJ जैसे ग्रुप्स को विदेशी फंडिंग से ताकत मिल रही।

- Advertisement -
Ad image

भारत-कनाडा संबंध

भारत और कनाडा के रिश्ते निज्जर कांड से तनावपूर्ण थे। ट्रूडो के आरोपों के बाद राजनयिक संबंध कमजोर हो गए। लेकिन हाल में सुधार हो रहा। नए उच्चायुक्त पटनायक की नियुक्ति सकारात्मक कदम है। SFJ की धमकी संबंधों पर फिर सवाल खड़ी कर रही। भारत ने कनाडा से सख्त कार्रवाई की मांग की। वैंकूवर दूतावास पर घेराबंदी से भारतीयों की सुरक्षा खतरे में। कनाडा पुलिस ने अलर्ट जारी किया।

SFJ का इतिहास

SFJ 2019 में भारत में प्रतिबंधित संगठन है। यह खालिस्तान जनमत संग्रह चला रहा। निज्जर जैसे नेताओं को सपोर्ट करता। कनाडा में SFJ की गतिविधियां बढ़ रही। रिपोर्ट के मुताबिक, खालिस्तानी ग्रुप्स को कनाडा से फंडिंग मिल रही। बब्बर खालसा और सिख यूथ फेडरेशन जैसे संगठन हिंसा के लिए फंड जुटा रहे। भारत ने कनाडा से इन्हें रोकने को कहा। SFJ की धमकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनेगी।

Keywords:- SFJ Khalistani threat 2025, Vancouver Indian consulate siege, Sikhs for Justice Canada, Hardeep Nijjar killing, India Canada diplomatic ties

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू