उत्तर-पश्चिम अफ्रीकी देश रिटानिया में बड़ा हादसा हो गया। जहां यात्रियों से भरी नाव समुद्री तट पर पलटने से 70 लोगों की मौत हो गई। इस भीषण नाव हादसे में कई यात्रियों के लापता होने की खबर है। बताया जा रहा है कि मौके पर राहत और बचाव दल ने 17 लोगों को डूबने से बचा लिया गया है। स्पेन के कैनरी द्वीपसमूह की ओर जा रही इस छोटी नाव में सवार अन्य यात्रियों की तलाश जारी है। तटरक्षकों और बचाव दल के अनुसार नाव हादसे से पहले गाम्बिया से रवाना हुई थी। जिसमें करीब 160 यात्री सवार थे। नाव में सवार ज्यादातर यात्री गाम्बिया और सेनेगल के नागरिक थे।
9000 से अधिक प्रवासी गवां चुके हैं जान
अफ्रीकी प्रवासियों की अटलांटिक महासागर के रास्ते यूरोप पहुंचने की यह खतरनाक यात्रा तेजी से आम होती जा रही है। अगर आकड़ों की बात की जाये तो पिछले साल से अब तक स्पेन के कैनरी द्वीप समूह पर लगभग 47,000 लोग पहुंच चुके हैं। स्पेन की गैर सरकारी संस्था कामिनांडो फ्रोंटेरास के आंकड़ों के अनुसार अब तक कैनरी द्वीपसमूह की यात्रा में अपनी 9000 से अधिक प्रवासी जान गवां चुके है।
नाव का संतुलन बिगड़ने से पलटी नाव
स्पेन की समाचार एजेंसी ईएफई के हवाले से छपी खबर के मुताबिक राजधानी नुआकशॉट से करीब 60 किलोमीटर उत्तर में तट के पास खोजबीन का काम चल रहा है। यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
खबर लिखने तक प्राप्त सूचना के अनुसार वरिष्ठ तटरक्षक अधिकारी ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया कि मंगलवार देर रात प्रवासियों ने तटीय शहर की रोशनी देखी और “नाव का संतुलन बिगड़ने से वह पलट गई। स्पेन की गैर सरकारी संस्था कामिनांडो फ्रोंटेरास की प्रवक्ता हेलेन मालेनों ने बताया की यह दुर्घटना इस गर्मी सीजन की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है। साथ ही उन्होंने तटरक्षकों और बचाव दल से खोज अभियान जारी रखने की अपील की है।
Keywords:- West Africa Drowning, 70 People Died In West Africa, 17 People Were Rescued, International, Crime