भारत के प्रसिद्ध गायक और संगीतकार जुबिन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहे। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान एक हादसे में उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है, खासकर असम और पूर्वोत्तर भारत में उनके फैंस भारी दुख में डूबे हुए हैं। ‘जुबिन दा अमर रहें’ नारे के साथ अंतिम विदाई। जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर रविवार सुबह दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया। गुवाहाटी एयरपोर्ट से जब उनका शव विशेष वाहन में अंतिम दर्शन के लिए ले जाया गया, तो सड़कें मानो फैंस के सैलाब से भर गईं। हर जगह फूल बरसाए जा रहे थे और लोग ‘जुबिन दा अमर रहें’ के नारे लगा रहे थे। जुबिन गर्ग का अंतिम संस्कार गुवाहाटी में संपन्न हुआ। इस दौरान कई राजनीतिक, सांस्कृतिक और फिल्मी जगत की हस्तियों ने शामिल होकर नम आखों से अंतिम विदाई दी।
Keywords: Jubin Garg Death News, Jubin Garg Funeral Guwahati, Jubin Garg Scuba Diving Accident, Singer Jubin Garg Passes Away, Jubin Garg Last Rites