- Advertisement -

Bigg Boss-19: बिग-बॉस के घर में कुनिका का गेम हुआ ऑन! मृदुल को फटकार लगाते हुए बोलीं लीडरगिरी मत कर

बिग-बॉस के घर में कुनिका सदानंद का गेम ऑन हो गया है तभी तो वो एक टास्क के दौरान मृदुल तिवारी को फटकार लगाती नजर आई। सलमान खान पहले ही उनके गेम खेलने को लेकर हिंट दे चुके हैं।

2 Min Read

Big Boss-19: मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 19 के आगाज के साथ ही शो में नए- नए ट्वीस्ट आ रहे हैं। इस बीच BB-19 का एक प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बिग-बॉस सभी कंटेस्टेंट से ये कहते नजर आते हैं कि घर में कोई एक सदस्य ऐसा है जो घर में रहने के लायक ही नहीं है ऐसे में सभी घरवाले चौंक जाते हैं। इस बीच बीग-बॉस कहते हैं कि घर में सिर्फ 15 बेड हैं। आप लोग डिसाइड कीजिए कि घर में किसकी पर्सनालिटी लिस्ट इंप्रेसिव रही। फिर क्या था शुरु हुई कंटेस्टेंट के बीच एक दूसरे को लिस्ट इंप्रेसिव कटेंस्टेट बताने का। इसी दौरान मृदुल तिवारी और कनिका के बीच सदस्य के नाम को लेकर तीखी नोकझोक दिखाई देती हैं जहां वो मृदुल को ये कहती नजर आती हैं कि लीडरगिरी मत कर।

- Advertisement -
Ad image

बिग-बॉस के घर में कंटेंस्टेंट की राजनीति ऑन हो चुकी है। इस बार यानी बिग-बॉस-19 की थीम ‘घरवालों की सरकार’ वो उस समय नजर आ गई जब बिग-बॉस ने कंटेस्टेंट से एक लीस्ट इंप्रेसिव कंटेस्टेंट बताने के लिए कहा। इस पर मृदुल तिवारी सभी घरवालों से एक नाम पूछते हैं। मृदुल का यह अंदाज कुनिका को चुभ जाता है और वह भड़क जाती हैं। जिसको लेकर दोनों प्रतियोगियों के बीच तीखी बहस हो जाती है। सोशल मीडिया पर कुनिका का ये अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। कुनिका ने यह साबित कर दिया कि वह गेम खेलने आईं हैं और घरवालों को उनसे कड़ी टक्कर मिलने वाली हैं।

Keywords:Bigg-boss-19 Reality Show, Bigg Boss -19 Promo Out, Bigg Boss-19 Promo Kunika Sadanad And Mridul Tiwari Fight

- Advertisement -
Ad image
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू