- Advertisement -

यूपी की इस महिला को 41 बार डसा सांप ने लेकिन फिर भी नहीं हुई मौत, जानें क्या है वजह?

उत्तरप्रदेश के बाराबंकी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां गांव की युवती को सांप ने 41 बार डसा लेकिन इसके बावजूद युवती जिंदा है जिसे देख गांव वालो समेत डॉक्टर भी हैरान हो गए।

2 Min Read

उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है जिसने न सिर्फ गांव बल्कि पुरे राज्य को अचंभित कर दिया है। दरसल बाराबंकी जिले के जवाहरपुर गांव में रहने वाली एक महिला को सांप ने 41 बार डसा लेकिन हर बार उस महिला की जान इलाज होने के बाद बच जाती है। परिवार और गांव वालो का दावा है की यह सांप बार-बार सिर्फ इस महिला को ही डसता है जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को सांप नुकसान नहीं पहुंचता है। गुरूवार शाम पांच बजे ग्रामीण मुनव्वर अली की बेटी रहमतलू बानो को सांप ने फिर डस लिया जिसके बाद लोगों ने तुरंत महिला को गांव के स्वास्थ्य सेवा केंद्र में भर्ती कराया और उसे डॉक्टर्स के निगरानी में रखा।

- Advertisement -
Ad image

महिला के भाई आजाद ने कहा, “मेरी बहन को पहले भी 40 बार सांप ने अलग-अलग मौकों पर डसा था और हम उसे इलाज के लखनऊ तक लेके गए लेकिन हर बार उसकी जान बच गई। जब हम किसीको यह बात बताते हैं तोह कहानी जैसी लगती है लेकिन यह कोई किताब की कहानी नहीं है बल्कि यह हकीकत है। “

यह घटना पुरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों समेत वहां के देवा सीएचसी हॉस्पिटल के तैनात डॉक्टरों ने इस घटना पर कहा की यह मेडिकल की दृस्टि से काफी दुर्लभ है। फिलहाल महिला की स्तिथि ठीक है लेकिन परिवार इसे अलौकिक शक्ति मान रहे है। सभी लोग यही सोच रही है आखिरकार सांप बार-बार इस महिला को ही क्यों डस रहा है।

- Advertisement -
Ad image

KeywordsSnake Bites Women In UP, Viral News, UP News, Viral News From Barabanki

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू