- Advertisement -

यूपी के बरेली में ‘सियासी लॉकडाउन’: सपा विधायकों की एंट्री बैन, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे नजरबंद

बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल ने शहर का माहौल गरमा दिया है। अब प्रशासन ने शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के नाम पर सपा नेताओं की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

3 Min Read

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ नारे लगे और भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंके, जिससे हिंसा भड़क उठी। दुकानें टूटीं, गाड़ियां जलीं और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस से हालात काबू किए, लेकिन एक हफ्ते बाद भी तनाव बरकरार है। समाजवादी पार्टी के नेता पीड़ितों से मिलने की कोशिश में हैं, मगर प्रशासन ने उन्हें रोक दिया है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।

- Advertisement -
Ad image

माता प्रसाद पांडेय को घर में रोका गया

समाजवादी पार्टी के बड़े नेता माता प्रसाद पांडेय लखनऊ से बरेली जाने की तैयारी में थे, ताकि पीड़ितों से मिल सकें। लेकिन उनके घर के बाहर पुलिस तैनात हो गई और उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया गया। माता प्रसाद ने कहा कि बरेली में एक समुदाय डर में है और उन्हें वहां जाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि दूसरे नेताओं को भी रोका गया है और अखिलेश यादव को खबर दी गई है। पुलिस का कहना है कि नेताओं के आने से तनाव बढ़ सकता है।

संभल में बर्क पर पुलिस की नजर

संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क बरेली जाकर डीआईजी से मिलने वाले थे, लेकिन उनकी खबर लगते ही संभल पुलिस उनके घर पहुंच गई। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया ताकि वे बरेली न जा सकें। प्रशासन को डर है कि सपा नेताओं के आने से हालात बिगड़ सकते हैं। पुलिस ने कहा कि कानून व्यवस्था को हर हाल में बनाए रखा जाएगा।

- Advertisement -
Ad image

दिल्ली से सांसदों को लौटाया गया

दिल्ली से सपा के तीन सांसद हरेंद्र मलिक, इकरा हसन और मोहिबुल्लाह नदवी बरेली के लिए निकले, मगर गाजीपुर बॉर्डर पर इकरा हसन को रोक लिया गया। बाकी सांसदों को भी रास्ते में लौटा दिया गया। जिला मजिस्ट्रेट ने बिना अनुमति बरेली में घुसने पर रोक लगाई है। इंटरनेट सेवाएं 48 घंटे के लिए बंद हैं ताकि अफवाहें न फैलें। विपक्ष इसे दबाव बता रहा है, जबकि प्रशासन शांति की बात कर रहा है।

KeywordsBareilly Violence 2025, SP Leaders Detained Uttar Pradesh, Mata Prasad Pandey House Arrest, Bareilly Communal Clash, Uttar Pradesh Law Order Tension

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू