कौन हो सकता है सबसे पहले शो से आउट?
Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस सीजन 19 के घर में एक तरफ घमासान जारी है वहीं शो में पहला नॉमिनेशन हो चुका है। इस वीकेंड पर कोई 1 कंटेस्टेंट शो से बाहर हो सकता है। पहले ही हप्ते घर से बाहर होने के लिए 7 सदस्यों का नाम नॉमिनेशंस में हैं। गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, प्रणीत मोरे अभिषेक बजाज, नतालिया जानोसजेक और नीलम गिरी पहले हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स हैं। इन सभी के सिर पर एविक्शन की तलवार लटक रही है। चलिए जानते हैं कि किसका गेम सबसे कमजोर है और कौन पहले ही हफ्ते घर से बेघर हो सकता है?
अभी तक गौरव खन्ना, तान्या मित्तल और जीशान कादरी का गेम सबसे स्ट्रॉन्ग लग रहा है। भले ही कोई इन्हें पसंद करे या नापसंद लेकिन शो में इनकी इन्वॉल्वमेंट सबसे ज्यादा है। ऐसे में ये तीनों तो सबसे सेफ कंटेस्टेंट्स लग रहे हैं। प्रणीत मोरे भी ठीक-ठाक दिख ही रहे हैं और अभिषेक बजाज भी खाने, ड्यूटी और नेहल चुडासमा से लगातार झगड़ों को लेकर लाइमलाइट में हैं। ऐसे में सबसे कमजोर 2 कंटेस्टेंट्स लग रही हैं- नीलम गिरी और नतालिया जानोसजेक। दोनों ही शो में ज्यादा दिखाई नहीं दे रही हैं।
नीलम और नतालिया पर एविक्शन का खतरा
हालांकि घरवाले ये कहकर हाइलाइट कर चुके , नीलम को हैं कि वो किसी से बात नहीं कर रहीं। लोगों के कारण वो कम से कम दिखाई तो दी हैं। नतालिया जानो सजेक न तो शो में दिखाई दे रही हैं और न ही उनको लेकर चर्चे हो रहे हैं। ऐसे में उनका शो से आउट होने का चांस ज्यादा हैं। उन्हें बस अब एक ही चीज इस शो में रोक सकती है और वो है मृदुल तिवारी का सपोर्ट। दरअसल, मृदुल नेशनल टीवी पर नतालिया के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। शो में दोनों का हंसी-मजाक देखकर हो सकता है कि मृदुल के सपोर्टर नतालिया को वोट देकर बचा लें।
Keywords:- Bigg Boss 19, Contestants, 7 Nominated Contestants, Who Will Be Evicted, Who Is The Weakest Among The 7 Members