- Advertisement -

टूटा चश्मा, उलझे बाल , हाथ में थाली, आखिर क्यों भीख मांगने को मजबूर हुई टीवी की ये एक्ट्रेस?

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें हाथों में थाली लेकर एक्ट्रेस सड़क पर बैठकर भीख मांग रही है, जानिए क्या है पूरी खबर।

3 Min Read

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री इन दिनों एक अनोखे लुक की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें वे भिखारी के गेटअप में दिखाई दे रही हैं। टूटे चश्मे, बिखरे बाल और हाथ में थाली लिए नारायणी सड़क किनारे की तरह गाना गाती नजर आईं। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, फैंस के बीच सवाल उठने लगे कि आखिर टीवी की यह धाकड़ एक्ट्रेस भीख क्यों मांग रही है।

- Advertisement -
Ad image

क्या है वीडियो की सच्चाई ?

दरअसल, यह वीडियो किसी असली घटना का नहीं बल्कि एक शूटिंग सीन का हिस्सा है। खुद नारायणी शास्त्री ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में वे हाथ में मंजीरा लेकर उसी अंदाज में गा रही हैं, जैसे अक्सर सड़क पर कलाकार या भिखारी गाया करते हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा “मैं अपने प्रोफेशन को कभी भी बदल सकती हूं… लेकिन असली खुशी इस बात की है कि मेरे काम में मुझे हर बार कुछ नया बनने का मौका मिलता है।”

फैंस की बढ़ी चिंता

वीडियो सामने आते ही उनके फैंस ने कमेंट्स में चिंता जताई और कई लोगों ने पूछा कि सब ठीक तो है? हालांकि जल्द ही लोगों को समझ आ गया कि यह केवल एक किरदार के लिए शूट किया गया सीन है। इसके बावजूद, इस लुक में नारायणी को देखना उनके चाहने वालों के लिए चौंकाने वाला रहा।

- Advertisement -
Ad image

नारायणी शास्त्री टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने करीब दो दर्जन से ज्यादा धारावाहिकों और कई ओटीटी शोज़ में अहम किरदार निभाए हैं। आहट, रिश्तों का चक्रव्यूह और फिर कोई है जैसे लोकप्रिय सीरियल्स से लेकर हाल ही में आए शो लाल बनारसी और नयोनतारा में भी उनकी दमदार मौजूदगी रही है। इसके अलावा, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चर्चित सीरीज गंदी बात में भी उन्होंने अपने अभिनय से खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

नारायणी शास्त्री न केवल टीवी पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वे अक्सर अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अपडेट्स और तस्वीरें साझा करती रहती हैं। यही वजह है कि जैसे ही उनका यह नया लुक सामने आया, वीडियो तेजी से वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया।

कुल मिलाकर, यह कहना गलत नहीं होगा कि नारायणी शास्त्री हर बार अपने रोल्स से दर्शकों को चौंकाने का हुनर रखती हैं।

Keywords: Narayani Shastri Beggar Look, Narayani Shastri Viral Video, TV Actress News, Viral Video Of TV Actress, Narayani Shastri

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू