टीवी की दुनिया के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का ग्रैंड प्रीमियर आज बड़े ही धूमधाम से हुआ। सलमान खान अपने दबंग अंदाज में शो को होस्ट करने की शुरुआत की और नए थीम ‘घरवालों की सरकार’ के ट्विस्ट के साथ खेल की शुरुआत की। शो का प्रीमियर JioHotstar पर रात 9 बजे स्ट्रीम हुआ करेगा, जबकि कलर्स टीवी पर यही एपिसोड रात 10:30 बजे टेलीकास्ट किया गया।
इस सीजन में कई फेमस सेलेब्रिटीज और नए चेहरे दर्शकों का मनोरंजन करेंगे,सलमान की धमाकेदार एंट्री, सेलेब्स का डांस परफॉर्मेंस और कंटेस्टेंट्स का चयन प्रीमियर एपिसोड को बेहद खास बना रहा है।
घर की आवाज बनेंगी कुनिका
सलमान ने कुनिका सदानंद के बारे में बताया कि हमने साथ में बहुत काम किया लेकिन फिर एक दिन इन्होंने डिसाइड किया कि ये शो छोड़ देंगी। सलमान के पूछने पर कि आप कर क्या रही थीं तो कुनिका ने बताया कि उन्होंने वकालत की पढ़ाई की। सोशल एक्टिविस्ट बनीं। कुनिका ने बताया कि वो क्रिमिनल केसेज भी देखती हैं। वो अक्सर गलत के खिलाफ आवाज उठाने में बिलीव करती हैं। अपने लिए भी और बाकी लोगों के लिए भी। बिग बॉस के घर में भी वो यही करने वाली हैं।
सलमान ने दावा करते हुए कहा कि मैं इन्हें तकरीबन 20 साल बाद देख रहा हूं और ये घर में तूफान मचा देंगी। इन्होंने बहुत निगेटिव रोल्स निभाए हैं, लेकिन इनमें एक भी निगेटिव बोन्स नहीं हैं। ये घर में गलत नहीं सहेंगी।
अब देखना ये है कि घर के अंदर जाने वाले 16 कंटेस्टेंट में कौन किस पर भारी पड़ेगा?
Keywords:-Show Big Boss Begins, Kunika Will Become The Voice Of The House, Tv Show