टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर सुर्खियों में है। जहां कुछ दिनों पहले ये खबरें सामने आई थीं कि चैनल और प्रोड्यूसर्स के बीच खींचतान के चलते इस साल बिग बॉस 19 और खतरों के खिलाड़ी 15 रद्द हो सकते हैं, वहीं अब फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है बिग बॉस 19 पूरी तरह से वापस आने को तैयार है!
सूत्रों की मानें तो इस बार मेकर्स शो में पुराने दिनों का तड़का लगाने वाले हैं सीक्रेट रूम, कड़े टास्क्स और रूल ब्रेकर्स को सजा, सब कुछ लौटेगा जैसे पहले हुआ करता था। साथ ही, इस बार एक और बड़ा बदलाव किया गया है, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर या यूट्यूबर नहीं, सिर्फ और सिर्फ टीवी और बॉलीवुड सितारों की होगी शो में एंट्री।
अब सबसे ताज़ा ख़बर की बात करें, तो खबरें आ रही हैं कि झलक दिखला जा के विनर फैसल खान को मेकर्स ने बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया है! जी हां, अपने डांस और एक्टिंग से सबका दिल जीत चुके फैसल अब बिग बॉस के घर में नजर आ सकते हैं।
इससे पहले कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं, उनमें फैसू , डेज़ी शाह, तनुश्री दत्ता, खुशी दुबे, विक्रम सिंह चौहान, राम कपूर, शरद मल्होत्रा, राज कुंद्रा, गौरव तनेजा, पारस कलनावत, शशांक व्यास जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन सब में से कौन-कौन वाकई बिग बॉस हाउस में लॉक हो पाएगा।
आपको बात दें, सलमान खान एक बार फिर होस्ट की कुर्सी संभालने को तैयार हैं। खबरें हैं कि वे जल्द ही शो के प्रोमो की शूटिंग शुरू करेंगे। पहले कहा जा रहा था कि शो जून के अंत से शुरू होकर जनवरी 2026 तक चलेगा, लेकिन अब खबर है कि बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत 3 अगस्त से होगी।