- Advertisement -

बिग-बॉस-19: नेहल ने अमाल पर लगाए गंभीर आरोप, अमाल ने मांगी माफी

बिग-बॉस सीजन 19 में घर में टास्क के दौरान नेहल ने अमाल पर गंभीर आरोप लगाए। इश बीच अमाल ने मांगी माफी और कहा टास्क था जानबूझकर नहीं किया।

4 Min Read

कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 19 में आज घर में कैप्टेंसी के लिए टास्क होता है, और टास्क के बीच में अमाल और नेहल के बीच में बड़ी फाइट होती है। जहां पर नेहल अमाल के भी ऊपर बड़ा आरोप लगाते नजर आई वो कहती है कि टास्क के दौरान अमाल का हाथ गलत जगह लगा। जहां यह सुनकर कहीं ना कहीं घर वाले शॉक्ड है। वो टास्क के दौरान ये कहती हैं कि मेरा दोस्त ही क्यों ना हो… नो वन इज बाउंसिंग ऑन मी… अमाल ने कहा की वो लेट रही है तो मैं क्या करुं…? इस बीच घर का माहौल काफी तनावपूर्ण हो जाता है।

- Advertisement -
Ad image

अमाल ने मांगी माफी

अमाल ने नेहल से माफी मांगी और बोले मैं सिर्फ टास्क कर रहा था। मैंने जानबुझकर नहीं किया। इस दौरान अमाल नेहल की बात को लेकर भावुक हो जाते हैं वो जीशान कादरी से कहते हैं कि मैंने जानबुझकर कुछ नहीं किया। इस बीच नेहल के रोने की बात कहते हुए शहबाज बदेशा ने कहा – वो रो रही है। पहले उसे चुप कराओ। दरअसल नेहल से भले ही अमाल ने माफी मांग ली लेकिन वो टास्क के बाद फूट-फूट कर होने लगती हैं जहां बसीर ने नेहल गले लगाकर चुप कराया। वहीं नेहल को रोता देख अमाल ने दोबारा माफी मांगी कि मैने ऐसा कुछ नहीं किया। अमाल ने गिल्ट फील करते हुए कहा गलत नहीं किया कुछ। वहीं अमाल घरवालों को ये भी बताते हैं कि नेहल ने कुहनी मारी।

नेहल आपके कैरेक्टर पर कैसे उठा सकती है सवाल?

तान्या ने अमाल से पूछा वो पूरे दिन तुम लोगों के साथ बैठती है तुम्हारे कैरेक्टर पर सवाल कैसे उठा सकती है? अमाल ने जवाब देते हुए कहा कि उसे यही करना था और उसने ये किया। अब सलमान खान बोलेंगे जो बोलना होगा। इस बीच जीशान तान्या को चुप करा देते हैं कि तुम्हारी बात नहीं है ना दोनों बात कर लेंगे। वहीं लगेज एरिया में एक बार फिर अमाल हाथ जोड़कर नेहल से माफी मांगते नज़र आए। नेहल ने कहा यह तुम्हारे बारे में नहीं है।

- Advertisement -
Ad image

गौरव ने कहा- तुम गिल्टी नहीं

वहीं गौरव ने अमाल से कहा तुम गिल्टी नहीं हो,तुम्हे जस्टिफाई करने की जरुरत नहीं है। कैमरे हैं साउंड है सब दिख जाएगा। किसने क्या किया। कोई भी फिमेल तुम्हे नीचा दिखाने की कोशिश करे तो गिल्टी फील करने की जरुरत नहीं है। वहीं अशनूर भी अमाल को रोते देख चुप कराते हुए कहती हैं कि आपने कुछ गलत नहीं किया।

बहरहाल घर का माहौल तो काफी गहमागहमी वाला इस समय दिखा। अब देखना होगा कि आखिरकार इसका वीकेंड के वार पर किस तरह से और किसे फटकार या जवाब मिलता है।

Keywords: Nehal Made Serious Allegations Against Amaal, Amaal Apology To Nehal, Nehal And Amaal Task, Nehal Chudasma Bb Sports Tast, Captaincy Task In Bb House

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू