- Advertisement -

Bigg Boss 19: फरहाना ने अभिषेक पर फेंका पानी, बोलीं–“जो उखाड़ना है उखाड़ लो”… घर में मचा हंगामा!

कप्तान फरहाना भट्ट और अभिषेक बजाज के बीच पानी को लेकर जबरदस्त झगड़ा हुआ। फरहाना ने अभिषेक को जगाने के लिए उन पर पानी डाल दिया, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई।

2 Min Read

बिग बॉस का घर है और यहां रोज़ाना तकरार होना तो जैसे नाश्ते का मेन्यू हो गया है। इस बार भिड़ंत हुई घर की नई कप्तान फरहाना भट्ट और हमेशा चर्चाओं में रहने वाले अभिषेक बजाज के बीच।

- Advertisement -
Ad image

दरअसल, फरहाना की कैप्टेंसी शुरू होते ही उनका अंदाज़ पूरा दबंग मोड में दिख रहा है। वो एक-एक करके सबको टारगेट बना रही हैं। इस बार निशाने पर आ गए अभिषेक, जो दिन में आराम से सो रहे थे। फरहाना ने उन्हें कई बार उठाने की कोशिश की, लेकिन जब वो उठे ही नहीं तो मैडम ने सीधा पानी डाल दिया! बस फिर क्या थाघर का माहौल एकदम गरमा गया। अभिषेक भड़ककर बोले ,“पानी डालने की ज़रूरत नहीं थी!” फरहाना का पलटवार , “मेरी मर्ज़ी, मैं कैप्टन हूँ, जो करना है करूंगी।”

इतना ही नहीं, झगड़े में अशनूर भी कूद पड़ीं और बोलीं , “यहां सबकी मर्ज़ी चलती है फरहाना, सिर्फ तुम्हारी नहीं।” फरहाना भी पीछे हटने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने अशनूर को घेरते हुए तंज कसा , “तुम उसकी वॉचमैन बनो यहां, मैं तो किसी से डरने वाली नहीं।”

- Advertisement -
Ad image

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। फरहाना ने बाकी घरवालों की तरफ इशारा करके गिनती शुरू की , “एक, दो, तीन, चार, पांच…सब मिलकर जो करना है कर लो, उखाड़ लो।”इस पर अभिषेक ने धमकी दे डाली , “अगर मैंने पूरी बाल्टी पानी नहीं फेंकी तो मेरा नाम अभिषेक बजाज नहीं।” फरहाना का वार “मैं किसी से डरती नहीं, याद रखो।”

अब देखना दिलचस्प होगा कि ये पानी वाला झगड़ा कितना बड़ा तूफ़ान खड़ा करता है और घर में किसका पलड़ा भारी पड़ता है।

Keywords:- BB 19, Bigg Boss 19, Bigg Boss Latest News, Bigg Boss 19 Drama, Bigg Boss 19 Fight, Bigg Boss 19 captaincy drama, Bigg Boss 19 promo, Bigg Boss 19 controversy, Bigg Boss 19 gossip, Farhana vs Abhishek figh

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू