- Advertisement -

Bigg Boss 19: घर की कैप्टन बनी फरहाना, कैप्टेंसी के प्वाइंटर को लेकर भड़के गौरव

Bigg Boss -19: रियलिटी शो बिग बॉस के इस सीजन में घरवालों ने अपना नया कैप्टन चुना। घर का कैप्टन बनने के लिए गौरव और फरहाना दावेदार हैं।

5 Min Read

Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस के इस सीजन में घरवालों ने अपना नया कैप्टन चुना। घर का कैप्टन बनने के लिए गौरव और फरहाना दावेदार हैं। घरवालों ने अपना-अपना फैसला सुनाया। बिग बॉस ने अनाउंसमेंट की कि गौरव-फरहाना जो कैप्टेंसी के दावेदार हैं उनको घरवाले एक एक कर आकर काला हार पहनाएंगे जिसके पास सबसे कम हार होगा वो घर का अगला कैप्टन होगा।
इसके लिए सबसे पहले कुनिका आई और उन्होंने फरहाना को पहनाया काला हार
कुनिका ने कहा ये बहुत ही बदतमीज, बद्दिमाग हैं। ये कैप्टन बनना बिल्कुल डिजर्व नहीं करती।
वहीं बसीर ने गौरव को पहनाया हार और कहा गौरव से कोई ग्रजेज नहीं है। उनके अगेंस्ट फरहाना है और वो कैप्टन बने इसलिए गौरव को पहनाया।
वहीं अशनूर ने फरहाना को पहनाया काला हार। गर्मी के बाद ठंड, फरहाना बंद करो घर में मचाना गंध लाइन मारते हुए कहा ऐसी कैप्टन नहीं चाहिए घर को।
नेहल ने कहा दोनों को मैंने ही चुना, लेकिन फरहाना को अपना लीडरशीप दिखाने का मौका मिले मैं ये चाहती हूं।
उधर अमाल ने गौरव को फहनाया हार और कहा ये कुछ चीजों को लेट गो कर सकते हैं। बजाज ने लेट गो किया है अपनी कैप्टेंसी में वो भी इसी ग्रुप का हिस्सा हैं। इस बार फरहाना को मौका दे रहे हैं।
वहीं अभिषेक बजाज ने फरहाना को हार पहनाया और कहा कि घर में शांति बनी रहे, ये जरुरी है। बिइंग अ पीस एक्टिविस्ट ये शांत नहीं है। खराब लड़की है। इसलिए कैप्टन के रुप में नहीं देखना चाहता।
जीशान ने कहा दोनों दोस्त हैं लेकिन नीलम को बचाने की बात को लेकर फरहाना को कैप्टन बनते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गौरव नीलम को सेव नहीं करेंगे इसलिए उन्हे हार पहनाया।
आवेज ने फरहाना को काला हार पहनाया र कहा ये अभी कैप्टेंसी के लिए रेडी नहीं हैं बाद में मौका दे सकते हैं।
वहीं नीलम ने कहा बदतमीज है लेकिन इसका दूसरा रुप देखना चाहती हूं और गौरव को काला हार पहनाया।
प्रणीत ने फरहाना को पहनाया हार और कहा कि ये बहुत बार लाइन क्रास कर देती हैं, गुड लीसनर नहीं इसलिए उन्हे कैप्टन नहीं बनाया जा सकता है।
मृदुल ने फरहाना को पहनाया हार लेकिन अपना रिजन बनाते-बनाते गलती से वो गौरव को हार पहनाने जा रहे थे जिस पर सारे घरवाले हंसने लगते हैं।
इसके बाद शहबाज आते हैं कहते हैं कि घर में क्लेश हो मैं चाहता हूं, मुझे मजा आता है घर में कलेश मचे और फरहाना आएंगी तो घर में कलेश होंगे। गौरव बहुत अच्छे कप्तान बन सकते हैं लेकिन मुझे घर में और कलेश देखना है इसके साथ ही वो गौरव को हार पहनाते हैं।

- Advertisement -
Ad image

तान्या हुई टाई ब्रेकर- गौरव को पहनाया हार

तान्या ने कहा कि गौरव के लिए कोई नेगेटिव चीज नहीं है बोलने के लिए,फरहाना बहुच झगड़े कर सकती है। लेकिन ये प्योर हार्ट है जिसे दोस्त कहती है उसके लिए खड़ी रहती है।
दरअसल 6 वोट गौरव और 6 फरहाना को मिले हालांकि टाई ब्रेकर तान्या ने दोनों तरफ से गेम खेलते हुए गौरव के खिलाफ बिना कुछ बोले फरहाना को कैप्टन बनाने के लिए चुना।
इसके साथ ही फरहाना बनी घर की नई कैप्टन कैप्टन बनी। उन्होंने घरवालों को धन्यवाद दिया।

घरवालों पर गौरव का फूटा गुस्सा

उधर गौरव ने कहा मुझे आप लोगों के प्वाइंटर से प्रॉबलेम हुई। उन्होंने कहा इसी घर में मेरे मुंह पर कालिख पोती गई और कहा गया कि फ्रंट फुट पर नहीं खेलते। फरहाना को जब मैं वापस लेकर आया तो मेरे ही डिसीजन पर घरवालों ने कहा था कि किसको ले आए जीके?

- Advertisement -
Ad image

लेकिन आप लोगों के डिसीजन से मैं शॉक हूं। दोस्ती के पीछे छिपते हैं। कैप्टन नहीं बनने को लेकर भड़के गौरव ने कहा मुझे कोई ग्रजेज नहीं हैं ये आप लोगों को रियलिटी दिखानी थी। इस दौरान बसीर ने पूछा आप किसी के पास आए। गौरव ने कहा किस-किस के पास आया था।

Keywords:Farhana Bhatt, Bigg Boss Captaincy, Gaurav Khanna, Captaincy Task, Bigg Boss House Voting, Contestants Opinions

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू