Bigg Boss 19: बिग बॉस का घर वैसे ही कंटेस्टेंट्स की लड़ाइयों से हॉट बना रहता है, अगर इसमें शहनाज गिल की एंट्री हो जाए तो क्या होगा? जी हां, लेटेस्ट प्रोमो ने फैन्स की धड़कनें बढ़ा दी हैं क्योंकि उसमें शहनाज गिल सलमान खान के सामने नज़र आ रही हैं और अपने एक सपने को पूरा करने की डिमांड कर रही हैं।
अब सबसे बड़ा सवाल क्या शहनाज वाकई वाइल्ड कार्ड बनकर घर में एंट्री लेने वाली हैं? या फिर ये सलमान-शहनाज का कोई मज़ेदार प्रैंक है?
प्रोमो में क्या है खास?
सलमान खान कहते दिख रहे हैं: “आज आपके लिए वाइल्ड सरप्राइज है।”तभी एंट्री होती है शहनाज गिल की। शहनाज थोड़ी इमोशनल होकर सलमान से बोलती हैं “मैं आपसे एक विनती करने आई हूं, मेरा सपना पूरा कर दो।” सलमान भी थोड़ा कंफ्यूज होकर पूछते हैं , “क्या सपना?”इसके बाद माहौल में सस्पेंस और बढ़ जाता है। प्रोमो कैप्शन में लिखा , “क्या शहनाज के सरप्राइज से बदल जाएगा पूरा खेल?”बस फिर क्या था, फैंस के बीच चर्चा छिड़ गई कि शहनाज घरवालों को सरप्राइज देने आ रही हैं। अब ये तो साफ है कि चाहे शहनाज वाइल्ड कार्ड बनकर अंदर जाएं या सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस करें, लेकिन उनके आने से घर का माहौल पूरी तरह बदलने वाला है।
असली वाइल्ड कार्ड कौन?
जहां पहले शहनाज के भाई शहबाज बदेशा का नाम सामने आया था, वहीं अब शहनाज गिल की एंट्री की खबरें तड़का लगा रही हैं। लोगों का कहना है पहले वाइल्ड कार्ड शहबाज होंगे, लेकिन उससे पहले शहनाज आकर शो का माहौल हिला देंगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान सच में शहनाज को पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनाते हैं या फिर ये सिर्फ घरवालों के लिए एक प्रैंक है।
Keywords: Bigg Boss 19, Shehnaaz Gill, Salman Khan, Wild Card Entry, BB19 Promo, Shehnaaz Surprise, Shehbaz Badesha, Bigg Boss Twist, BB19 News, Shehnaaz in Bigg Boss