- Advertisement -

Bigg Boss 19: आवेज ने बसीर को क्यों कहा छिलका ?, बसीर के वन लाइनर ने झगड़े को दिया तूल

घर में हो रहे कैप्टेंसी टास्क में अभिषेक और बसीर की लड़ाई पर संचालक की भूमिका को लेकर उठे सवाल तो आवेज ने बसीर को कहा छिलका...तो वहीं बसीर के वन लाइनर ने झगड़े को तूल दे दिया।

3 Min Read

बिग बॉस के घर में दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर डोज मिल रहा है। रोजाना नए-नए ट्विस्ट और टास्क घरवालों की परीक्षा के साथ उनकी पर्सनालिटी को बाहर ला रहे हैं। कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर में कुछ ऐसा हुआ कि बसीर ने संचालक से की जबरदस्त फाइट। जब बसीर और अभिषेक की टास्क के दौरान नौबत हाथापाई तक आ जाती है और आवेज संचालक होने के रुप में अपनी भूमिका निभा रहे होते हैं

- Advertisement -
Ad image

दरअसल घर में कैप्टेंसी टास्क के दौरान कार्य के संचालक आवेज और नगमा बनाए जाते हैं जहां दोनों को अपना फैसला सुनाना था। हालांकि उससे पहले टास्क में माहौल इतना बिगड़ गया कि प्लेयर संचालक से ही भिड़ गए।

कार्य के दौरान अभिषेक बोर्ड को ब्लॉक करने की अपनी स्ट्रैजी अपनाते हैं और बसीर डस्टर को हाथ से पकड़कर बोर्ड साफ करने की कोशिश करते हैं। जहां अभिषेक बोर्ड पकड़ लेते हैं और बसीर को खींचकर बोर्ड के पास से हटा देते हैं। इस पर बसीर भड़क जाते हैं और और कहते हैं ये पूश कर रहा है। वहीं आवेज के इस पर कोई एक्शन ना लेने पर बसीर उनसे पूछते हैं तो वो कहते हैं कि दोनों एक दुसरे से भिड़ रहे हैं। तो वहीं बसीर आवेज पर भड़कते हुए कहते हैं कि गर्दन पकड़ना और बोर्ड पकड़ना सेम है क्या फिर क्या था हो गया घर में हंगामा। दोनों के बीच बहस ने घर में एक और झगड़े ने जन्म दे दिया।

- Advertisement -
Ad image

आवेज ने बसीर को कहा छिलका

जहां आवेज ने बसीर को छिलका बोल दिया और लो टोन में बात करने की बात कहते हुए बोले मैं अपने बाप की नहीं सुनता तेरा सुनने आया हूं क्या? आवाज की रोब दिखाता है। नहीं बात करेगा लो टोन में तो ठिक है देखते हैं अभी।

बसीर ने आवेज पर मारा वन लाइनर

इस पर बसीर वन लाइनर मारते हुए कहते हैं गले में आवाज नहीं टास्क में दम नहीं। बसीर ने आवेज को उखाड़कर फेंकने की धमकी तक दे दी। इसके बाद दोनों में गाली गलौच हो जाती है और दोनों पर्सनल हो जाते हैं जहां घरवाले दोनों को रोकते हुए कहते हैं कि पर्सनल होना ठईक नहीं। बोला मैं एक के साथ हूं तू कभी नतालिया के पास कभी…

बहरहाल कैप्टेंसी टास्क के दौरान दोनों की बीच की ये बहस दर्शकों के लिए तो ढेर सारा मसाला परोसता नज़र आया लेकिन इनके बीच का ये झगड़ा आगे क्या रुप लेगा ये देखना होगा।

Keywords: Aawez Baseer Fight In Bb House, Awez V/s Baseer Ali, Basir’s One Liner Added Fuel To Fight

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू