- Advertisement -

Bigg Boss 19: सलमान खान ने वीकेंड के वार पर मृदुल को लगाई फटकार, निष्क्रियता के लिए फिर पड़ी डांट

सलमान खान मृदुल तिवारी को शो में निष्क्रिय रहने के लिए फटकारा। इस पर वो फूट फूटकर रोने लगते हैं और कहते हैं हमारी परवरिश ही ऐसी है।

4 Min Read

Bigg boss 19 : सलमान खान मृदुल तिवारी को शो में निष्क्रिय रहने के लिए फटकार लगाते हैं। वह मृदुल से कहते हैं कि जब वह बिग बॉस 19 के घर से बाहर निकलेंगे, तो देखेंगे कि वह शो में कहीं दिखाई नहीं दे रहे हो। सलमान कहते हैं, “आपको खुद पर शक होगा कि मैं शो में था या नहीं।”
सलमान खान ने मृदुल से पूछा कि आप यहां पर करने आए क्या हो, मैं आपसे जानना चाहता हूं, जो आप करने आए थे आपने किया? मेरे समझाने से 6 हफ्ते में आप जरा भी नहीं बदले। बस एक कोशिश की। आपने सिर्फ बाउल तोड़ा। मुंह से एक भी बोल नहीं निकले।

- Advertisement -
Ad image

क्या आप घर में लेफ्टआउट फिल कर रहे हो? आपको कोई लेफ्टआउट फील नहीं करा रहा आप खुद ऐसा फील कर रहे है?

नीलम-तान्या हुई तारीफ

वहीं उन्होंने नीलम तान्या की तारीफ करते हुए कहा कि नीलम जब से आई हैं ये एक भी गाली नहीं दी फिर भी दिख रही हैं। अच्छा खेल रही हैं। दिख रही हैं। तान्या से कोई लड़ाई करता है तो राम-राम करने लगती हैं गाली नहीं दी किसी को। इसके बाद वो घरवालों से मृदुल की अच्छाई बताने को कहते हैं मृदुल की पर्सनालिटी को लेकर अमाल ने कहा सिंपल, जीशान- मौके की तलाश, गौरव- सिंपल हार्टेड, नेहल- नाइव-सिचुएशन के हिसाब से नहीं ढल रहा। कुनिका- अपब्रिंगिग के आधार पर चिल्लाता नहीं है,काइंड है तान्या- कैलकुलेटिव है बहुत।नीलम- रॉ है।
वहीं सलमान ने दोहराया कि आपकी बाहर ये इमेज अच्छी है। ऐसी छवी लेकर लोग आए हैं। यहां शाइन किया है। और जीते भी हैं। मनवीर गुर्जर और राहुल रॉय का जिक्र करते हुए उदाहरण दिया।

- Advertisement -
Ad image

उन्होंने मृदुल तिवारी से पूछा कि क्या आपको यहां किसी ने बांधा है। आपको सभ्यता, प्यार, परिवार ने बांधा है।
यह सुनकर मृदुल रोने लगते हैं और हाथ जोड़कर कहते हैं, “सर मेरे घर में यही सिखाया गया है कि सबके साथ अच्छा रहा कर भाई। मैं नहीं लड़ा आज तक किसी से। मृदुल रोते हुए बताते हैं कहा कि आने से पहले मैं मनवीर गुर्जर से मिला था। उन्होंने कहा था कि जैसा है वैसे रहना। मेरी परवरिश ही ऐसी है। लड़ना- झगड़ना नहीं सिखा।

जब ये मुद्दे में घुसते हैं तो आपको वो सिखने की जरुरत है वो कैसे करते हैं सलमान ने समझाया। मृदुल ने रोते रोते कहा कि बड़े भाई ने समझाया कि अकड़ नहीं दिखाना। कि ये कर लूंगा वो कर लूंगा लेकिन। मृदुल को कहा मैं आपको बेडरुम में भेजना चाह रहा था कि जब आप घर में नहीं दिख रहे तो आप वीकेंड के वार पर क्यों दिखो लेकिन आपकी सभी घरवालों ने इतनी तारीफ की। सलमान खान उन्हें बीच में टोकते हैं और कहते हैं, “हम नहीं कह रहे आप लड़ो झगड़ो… एक ओपिनियन होता है।”
गौरव पहले नहीं दिख रहे थे आप उनसे ही कुछ सीखिए। अब दिख रहे हैं।

Keywords: Salman Khan Reprimands, Mridul Tiwari Inactivity, Weekend Ka War Scolding, Bigg Boss 19 Controversy, Salman Khan And Mridul Tiwari, Bigg Boss 19 Inactive Contestant, Salman Khan Bigg Boss 19, Mridul Inactivity In Show

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू