- Advertisement -

Bigg Boss 19: फराह खान ने बसीर अली की टिप्पणियों पर लगाई फटकार – कहा, सभी कंटेस्टेंट्स को चाहिए माफ़ी

बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार काफी खास है, इस बार सलमान खान नहीं फराह खान होस्ट कर रही हैं इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई।

3 Min Read

बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार काफी खास है, इस बार सलमान खान नहीं फराह खान होस्ट की कुर्सी संभालती नजर आई। दरअसल सलमान खान घरवालों से हफ्ते भर उनके व्यवहार के बारे में बात करते हैं। हालांकि, इस बार सलमान लद्दाख में शूटिंग में व्यस्त हैं, सलमान खान की तरफ से लगाई जाने वाली कंटेस्टेंट की क्लास आप मिस कर देंगे तो ऐसा नहीं होने वाला है क्योंकि फराह खान भाईजान की कमी को पूरा करती नजर आई।

- Advertisement -
Ad image

‘वीकेंड का वार’ पर बसीर की लगी क्लास

फराह खान ने शो की शुरुआत बड़े ही अलग अंदाज में की। उन्होंने कहा कि मैं, पूरा एंडॉमोल्ड, कलर्स टीवी और बाकी सभी कंटेंस्टेंट को बसीर से माफी मांगनी चाहिए। कि बसीर के लेवल का कोई कंटेस्टेंट नहीं है। इस पर बसीर कहते हैं कि मुझे समझ नहीं आ रहा मैम कि आप किस कॉन्टेक्ट्स में होल रही हैं। इस पर फराह खान ने बसीर अली की घरवालों के बारे में किए गए कमेंट को लेकर जमकर लताड़ लगाई।

‘इस सीज़न में कोई उनके “लेवल” का नहीं’

दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत में तब हलचल मच गई जब बसीर अली ने घर के बाकी कंटेस्टेंट्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस सीज़न में कोई भी उनके “लेवल” का नहीं है। बसीर ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि मुकाबला कड़ा और रोमांचक होगा, लेकिन वे इस सीजन से निराश हैं।

- Advertisement -
Ad image

उनके इस कमेंट पर फराह ने बसीर की क्लास लगाई। न सिर्फ बसीर को फटकार लगाई, बल्कि यह भी कहा कि उन्हें न केवल बाकी प्रतियोगियों, बल्कि एंडेमोल, कलर्स टीवी और सभी दर्शकों से माफ़ी मांगनी चाहिए। दिग्गज का टैग देते हुए उन्होंने बसीर को याद दिलाया कि हर प्रतियोगी अपने अपने टैलेंट और काफी कुछ करके आए हैं। और कोई भी कंटेस्टेंट बिग-बॉस में आया है वो आगे बढ़ा है। और जो यहां है सबने घर में अपनी जगह बनाई है। इस दौरान उन्होंने ये शहबाज से पूछा शहनाज को कौन जानता था। तो शहबाज ने कहा कि कोई नहीं लेकिन बिग-बॉस के बाद उनको पहचान मिली।

सम्मान सबका होना चाहिए-फराह ख़ान

फराह खान ने कहा कि “सम्मान सबका होना चाहिए”। उन्होंने कहा,“आप खुद को बेहतर मानते हैं, यह अच्छी बात है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप बाकी कंटेस्टेंट्स की मेहनत और संघर्ष को छोटा करें। रियलिटी शो में असली जीत वही है जो दर्शकों का दिल जीत ले।”

आज वीकेंड के वार पर लगी बसीर की क्लास और घरवालों के सामने आई ये बात घर में इसे मुद्दा बनाती है तो घर का तापमान आने वाले दिनों में और बढ़ता दिखाई देगा।

Keywords: Weekend Ka Vaar, Farah Khan, Baseer Ki Class, Farah Khan Slams Baseer Ali’s Comments, Farah Khan Slams Baseer, Baseer Ali Controversy 2025

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू