बिग बॉस 19 के घर में रोजाना नया ड्रामा देखने को मिल रहा है, लेकिन आज मृदुल और बदेशा के बीच हुई हाथापाई ने पूरे घर को हिला कर रख दिया। दरअसल मजाक- मजाक में शुरु हुई मृदुल और शहबाज की बातचीत थोड़ी ही देर में बहस में बदल जाती है और देखते ही देखते दोनों की तू-तू मैं-मैं फिजिकल फाइट तक पहुंच जाती है फिजिकल फाइट की नौबत देख घरवाले बीच बचाव मे आ जाते हैं और फिर दोनों को शांत कराने लगते हैं। दरअसल अक्सर ही दोनो को किसी ना किसी बात पर एक दूसरे पर मजाकिया अंदाज में तंज कसते देखा गया है। जब से शहबाज़ की एंट्री बिग-बॉस के घर में हुई है तब से दोनों एक-दूसरे पर जब भी समय मिलता है तंज कसने से पीछे नहीं हटते हैं।
मृदुल और शहबाज की जबरदस्त फाइट
इस बीच आज दोनों में हो रहा मजाक जंग का रुप ले लेता है यहां तक की मृदुल, बदेशा को गाली तक दे देते हैं। इस बीच मृदुल कहते सुनाई दिए कि अगर मजाक पसंद नहीं या मेरे कोई शब्द पसंद नहीं तो बोल दो भाई मुझे बुरा लगता हैं नहीं कहूंगा। खुद भी तो मजाक करता रहता है। कुछ ना कुछ कहते रहते हो। मृदुल की गाली पर बदेशा भड़क जाते हैं और कहते हैं ज्यादा ना बोल,ये मत करो,वहीं दोनों की जमकर लड़ाई हो जाती है।
बदेशा-मृदुल की धमकी
दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि घरवालों (अभिषेक-प्रणीत) को बीच बचाव के लिए आना पड़ता है । मृदुल कहते है अगर तुम्हें मजाक पसंद नहीं तो मत करो बात लेकिन… बदेशा कहते हैं औकात दिखा दूंगा। इस पर मृदुल कहते हैं कि औकात पहले ही दिखा के आया हूं। अपने भीतर देख लो, घर में फ्री में आए हो। इस पर बदेशा भड़कते हुए कहते हैं कि रोटी बनाकर खा जाउंगा। मुझे बाहर की धमकी मत दो। सबके पास होते हैं। दोनों की लड़ाई से घर में और ज्यादा टेंशन का माहौल बन जाता है।
गौर करने वाली बात ये है कि मृदुल और शहबाज के बीच पहले दिन से बनी खटास कहीं ना कहीं अब घर में निकलती नज़र आ रही है अब देखना ये है कि आने वाले दिनों में दोनों की ये फाइट किस तरफ जाती है?
Keywords:– Bigg Boss Season 19, BB19, Bigg Boss 19 Latest News