बिग बॉस 19 अपडेट – बिग-बॉस के घर में आज कंटेस्टेंट ने टास्क के दौरान जमकर बवाल मचाया। जहां दोस्तों के बीच में भी फूट पड़ती दिखाई दी। दरअसल घर में आज गौरव और अभिषेक के बीच ज़बरदस्त बहस देखने को मिली। बातचीत के दौरान ग़ौरव बुरी तरह ग़ुस्से में आ गए और अभिषेक पर सीधा वार किया। ग़ौरव का कहना था कि अभिषेक कभी अपने ही लोगों पर भरोसा नहीं करते और हमेशा शक करते रहते हैं। गौरव की इन बातों पर अभिषेक ने सफ़ाई देने की कोशिश की, लेकिन ग़ौरव का ग़ुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा था।
अभिषेक पर भड़के गौरव खन्ना बता दें कि कैप्टेंसी की टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और बसीर अली फिजिकल हो जाते हैं और बार बार घरवालों के समझाने पर भी नहीं मानते हैं। इस पर गौरव ने कहा लड़ो एक-दूसरे से, हम क्या सिर्फ सबको रोकने आए हैं। लड़ों हम किसी को नहीं रोकेंगे। उधर बेडरुम में घरवालों के बीच अशनूर ने गौरव से कहा- हम घरवाले हैं कोई अगर लड़ रहा है तो हमें तो रोकना पड़ेगा ना? हमारा काम है रोकना।
गौरव ने अपना स्टैंड किया क्लियर
इस पर गौरव ने कहा ये लोग लड़ने के इरादे से ही गए थे। रोकने की कोशिश की दोनों को पर दोनों लड़ रहे हैं। इनकी लड़ाई के बीच मैं रोकने नहीं आउंगा ये मेरा स्टैंड है। सभी घरवालों के सामने मैं अपना स्टैंड बिल्कुल क्लियर कर रहा हूं।
बहरहाल अभिषक और बसीर को लेकर गौरव का पारा हाई है और दोनों के बीच गरमागरम बहस ने माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया है। घर के समीकरणों पर इसका क्या असर पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी।
Keywords: Abhishek And Gaurav Khanna Friendship, Abhishek And Gaurav Quarrel, Gaurav Get Angry On Abhishek