- Advertisement -

बिग बॉस फेम विशाल पांडे के साथ बड़ा हादसा, बोले- “कटी नस, पैरालाइज होने से बाल-बाल बचे!”

Bigg Boss OTT 3 फेम और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे शूटिंग के दौरान हुए बड़े हादसे में बाल-बाल बचे। कांच से उनकी नस कट गई थी और दो ऑपरेशन के बाद अब वह रिकवरी में हैं।

3 Min Read

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नजर आ चुके सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्टर विशाल पांडे हाल ही में एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए। शूटिंग के दौरान उनकी नस कट गई और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। विशाल ने अपने अस्पताल बेड से तस्वीरें और अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह हादसा उनकी जिंदगी का सबसे डरावना पल था।

- Advertisement -
Ad image

शूटिंग के दौरान हादसा

विशाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि शूटिंग करते समय कांच से गलती से उनकी नस कट गई। उन्होंने कहा, “कभी नहीं सोचा था कि एक्टिंग जैसी चीज़, जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं, मेरे लिए इतना खतरनाक साबित हो सकती है।” तस्वीरों और वीडियोज में विशाल अस्पताल के बेड पर दिखाई दे रहे हैं। वह दर्द में होने के बावजूद मुस्कुराकर फैंस को हिम्मत देते नजर आए।

हुए दो बड़े ऑपरेशन

हादसे के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए तुरंत दो ऑपरेशन किए। विशाल ने लिखा, “सब कुछ रुक गया, सभी प्रोजेक्ट्स टालने पड़े। जो इंसान अपने सपनों का करियर और फिटनेस बनाने की कोशिश कर रहा हो, उसके लिए यह वक़्त बेहद मुश्किल है।”

- Advertisement -
Ad image

पैरालाइज होने से बचे

डॉक्टरों ने विशाल को बताया कि हादसे में उनकी धमनी मात्र कुछ इंच की दूरी से बच गई। अगर वह कट जाती तो उनका आधा शरीर लकवाग्रस्त हो सकता था। विशाल ने कहा, “यह मेरी किस्मत और आप सभी का आशीर्वाद है कि मैं बच गया। आज भी जब डॉक्टर की यह बात याद आती है तो रूह कांप जाती है।” गंभीर हालत में भी विशाल ने अपने फैंस को भरोसा दिलाया कि वह जल्द पूरी तरह ठीक होकर वापसी करेंगे। उन्होंने लिखा, “तस्वीरों में आप मुझे मुस्कुराते हुए देखेंगे, क्योंकि मुझे पता है कि जब मैं ठीक हो जाऊंगा तो कोई मुझे रोक नहीं पाएगा। यह मुश्किल मुझे तोड़ेगी नहीं, बल्कि और मजबूत बनाएगी। जैसे सूरज हर दिन उगता है, वैसे ही मैं भी फिर से खड़ा होऊंगा।”

Keywords:Vishal Pandey Accident, Vishal Pandey Hospital Update, Bigg Boss Ott 3 Fame Vishal Pandey, Vishal Pandey Injury News, Vishal Pandey Latest Health Update

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू