बिग बॉस 19 के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगा दी। इस बार खास निशाने पर थे गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी, जिन्हें सलमान ने ‘पर्दे पर स्टार, असल में बोरिंग’ कहते हुए कड़ी फटकार लगाई। साथ ही फरहाना की मिमिक्री ने घर में मनोरंजन को और बढ़ा दिया।
गौरव खन्ना पर सलमान की चुटीली फटकार
सलमान ने गौरव से पूछा, “क्या हाल है ग्रीन फ्लैग के ब्रांड एंबेसडर?”
- गौरव पर आरोप है कि वो टास्क और घर के मुद्दों से पूरी तरह डिटैच रहते हैं। सलमान ने कहा कि अगर गौरव इसी तरह ‘बैकफुट’ पर खेलते रहे तो कैमरा उन्हें पूरी तरह कट कर देगा।
- इन्होंने बिल्कुल सही कहा है। घर के मुद्दों से आप डिटैच रहते हैं। आपके फैंस ये कहेंगे कि गौरव की फुटेज कट रही है। जबकि गौरव कहीं दिख ही नहीं रहे। कभी इधर बैठ कभी उधर बैठे नजर आते हैं।
गौरव पर आरोप
- सलमान ने गौरव से कहा कि घर मे ऑर्गेनिक मुद्दे हैं लेकिन आप ये सोच रहे हैं कि तान्या बकलावा खाने के लिए दुबई तक क्यों जाती है?
- सलमान ने तान्या से पूछा कि आप बताइए। तान्या ने कहा- चुपचाप-चुपचाप में नॉमिनेशन से बच के आगे बढ़ जाउंगा। ऐसा लगता है गौरव को। वहीं सलमान बसीर से जब पूछते हैं तो बसीर ने कहा कई टास्क में ये बचते रहे हैं। वहीं फर्स्ट टास्क को लेकर कहा कि कहते हैं वो टास्क किया था। कुछ नहीं करके आगे बढ़ने वाली स्ट्रैटजी काम कर रही है इन्हें लगता है।
- सलमान ने गोल्ड टास्क वाले गेम में आपका क्या रोल था। क्या किया आपने गेम में । ना जाने का कारण पूछा… जितने भी कंटेस्टेंट हैं। आप इनको देखकर इंटिपिनेट तो नहीं हो रहे।
- बसीर से सलमान ने पूछा कि बजाज आएगा तो मैं नहीं जाऊंगा… गौरव के रिप्लाई के बारे में पूछा तो कहा उन्होंने बोला आगे लंबी जर्नी है। आगे देखूंगा, खेलूंगा अभी नहीं जाउंगा।
टास्क में कोई योगदान नहीं
- कैप्टेंसी के टास्क में कुछ तो कंट्रीब्यूशन क्या रहा गौरव का सलमान के ये पूछने पर मृदुल ने कहा ताली बजाने का काम किया।
- दूसरी टीम की जीत पर भी ताली बजाने को लेकर बसीर ने कहा ये हर्ट हुआ।
- घरवालों की तुलना में कम स्क्रीन टाइम (400 मिनट में सिर्फ 20 मिनट)
- सलमान बोले, “आपका रोल घर में ‘स्टार कैमियो’ जैसा है। दर्शकों को झूठ नहीं दिखा सकते। उन्हें रियल गौरव चाहिए, ना कि कोई एक्ट किया हुआ किरदार।”
मृदुल तिवारी को भी मिला वार्निंग सिग्नल
सलमान ने मृदुल को ‘प्लस वन’ कैटेगरी का सदस्य बताते हुए आगाह किया। “आप किसी और की छाया में जी रहे हो। जो मृदुल फैंस आपको सोशल मीडिया पर देखते हैं जानाते हैं वो यहां नहीं दिख रहा। अगर यही मृदुल है, तो ऑडियंस क्यों देखे?”
अगर आपको 3.5 करोड़ लोगों ने फॉलो किया है, तो उसमें कुछ खास बात रही होगी। वो उम्मीद अब भी है – उसे ज़िंदा रखो।”
इस दौरान मृदुल ने अपनी गलती स्वीकारी और कहा कि वो खुद भी खुद को नहीं पहचान पा रहे हैं।
तान्या मित्तल की मिमिक्री
वहीं फरहाना ने तान्या की मिमिक्री कर सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया।
- बसीर और प्रणीत ने खोले गौरव के राज़
- बसीर ने कहा कि गौरव ने कई टास्क में जानबूझकर भाग नहीं लिया।
- प्रणीत ने बताया कि गोल्ड टास्क में गौरव ने उन्हें आगे जाने को कहा, लेकिन खुद कुछ नहीं किया
- गौरव की स्ट्रैटजी – “कुछ नहीं करो, नॉमिनेशन से बचो”
- इस दौरान सलमान खान ने गौरव को सलाह देते हुए कहा ‘बोरी की तरह मत पड़े रहो’ “घर में बोरियत मत फैलाओ।
Keywords: Salman Khan Latest Episode, Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar, Bigg Boss 19 Gaurav Low Content, Farhana ‘s Mimic On Tanya, Bigg Boss Reality Vs Reel