- Advertisement -

Bigg Boss 19: वीकेंड का वार, शो में मुनव्वर फारुकी की एंट्री, कंटेस्टेंट को जमकर किया रोस्ट

बिग बॉस के इस सीजन के दूसरे वीकेंड का वार में मुनव्वर फारुकी ने जबरदस्त अंदाज में एंट्री ली और घरवालों को जमकर रोस्ट करते नजर आए।

4 Min Read

बिग बॉस 19 का दूसरा वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। शो के होस्ट सलमान खान ने शो की शुरुआत एक मजेदार गेम के साथ किया। उन्होंने घरवालों को एक टास्क दिया। इसके बाद सलमान खान भोजपुरी में नीलम से किसी को इनवाइट करने के लिए पूछते हैं नीलम बताती हैं। और फिर भोजपुरी में वो मुनव्वर फारुकी को स्टेज पर बुलाते हैं। स्टेज पर आते ही मुनव्वर ने कहा प्रणीत अच्छे से रोस्ट किया होता तो बिग-बॉस को मुझे नहीं बुलाना पड़ता एक काम दिया था वो भी अच्छे से नहीं किया। मैं प्रणीत पर

- Advertisement -
Ad image

मुनव्वर ने घर वालों को किया रोस्ट

इसके बाद मुनव्वर अभिषेक से कहते हैं मेरे चाचा जान तुम्हे बहुत पसंद करते हैं। हमारे घर में स्कूटर हैं आवाज है काम नहीं करता, अनाज खत्म करने वाले को क्या कहते हैं, स्कूल में पढ़ाया जा रहा है। रितिक रोशन नेहल, मिस डीवा, आवेज के पास भी एक टाइटल है मिस्टर इंडिया वो दिख ही नहीं रहा। पर इसकी गलती है बिग-बॉस में घड़ी अलाउ नही है ना टिक टॉक की आवाज नहीं आती ना।

नेहल को झगड़े के लिए लगता है सिर्फ टूथब्रश

इसके बाद मुनव्वर नेहल को रोस्ट करते हुए सलमान खान से पूछते हैं भाई किसी से झगड़ा करने जाओ तो आपको लॉजिक लगता है झगड़ा लगता है लेकिन नेहल को सिर्फ टूथब्रश लगता है नेहल हमेशा ख्याल रखती है कि जो उससे झगड़ा करने जाए उसके दांत हमेशा साफ होने चाहिए, खुद की जबान साफ हो या ना हो।

- Advertisement -
Ad image

जीशान को रोस्ट करते हुए कहते हैं भाई आपके फॉलोवर कम है आपने भी कहा है, सिर्फ दो ही हैं अमाल और बशीर, इस पर पूरे घरवाले हंसने लगते हैं। तान्या को लेकर कहा कि तान्या आपकी साड़ी का कलेक्शन देखते हुए एक ब्रांड ने आपको अप्रोच किया है मच्छरदानी बेचते हैं लोग, आपके ग्लव्स देखकर काफी इंसपायर हो गए। लेकिन तान्या बोलती है तो लगता है औरा बढ़ गया है और नेहल जब बोलती है तो लगता है दौरा पड़ गया है। फरहाना आप पीस एक्टिविस्ट हैं ना जब से वो घर में हैं बाहर शांति है। इसके बाद अशनूर को क्लास मॉनिटर बताते हुए घरवालों से पूछते हैं कि उसे कैप्टन क्यों नहीं बना रहे कितना फ्रेश एक्सपिरियंस है क्लास मॉनिटर का।

इसके बाद वो अमाल को रोस्ट करते हैं और कहते हैं गैंग्स ऑफ वासे पूर के राइटर आए हैं मैने सुना, आपने लिखी है ना, जिस तरह से आप इतनी गालियां देते हैं ना उससे लगता है आप ही लिख सकते हैं उसे। और उसके बाद अमाल से पूछते हैं आप कोई मशीन लेकर आए हैं खराटों का वो क्या ऑटोट्यून लगता है। इस पर पूरे घर में ठहाके लगते हैं।

Keywords:Munawar Faruqui In Bigg Boss, Munawar Faruqui With Salman Khan, Munawar Faruqui In Bb House News, Bigg Boss 19- Latest News

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू