- Advertisement -

Bigg Boss 19 weekend ka vaar: सलमान खान ने की शहबाज की तारीफ…घरवालों को दिखाया आईना…शो में और क्या कुछ हुआ यहां जानें…

बिग बॉस वीकेंड का वार में एक तरफ सलमान खान ने जहां कुछ घरवालों की जमकर क्लास लगाई वहीं कुछ घरवालों के काम को लेकर उनकी तारीफ की।

3 Min Read

बिग बॉस वीकेंड का वार में एक तरफ सलमान खान ने जहां कुछ घरवालों की जमकर क्लास लगाई वहीं कुछ घरवालों के काम को लेकर उनकी तारीफ की। सलमान खान ने शहबाज को साबासी देते हुए कहा कि 4 हफ्ते में जितना बाकी कंटेस्टेंट नजर नहीं आए, आप 2 हफ्ते में उनसे 4 गुना ज्यादा नजर आए। आपने प्रैंक जो किया… उस पर नहीं जाउंगा। लेकिन आपने क्राइम पार्टनर का नाम नहीं लिया। वो बड़ी बात है। इसे कहते हैं दोस्ती।वहीं अमाल ने कहा कि शहबाज की वजह से चेहरे पर स्माइल आ जाती है।
जय ने वीरु का नाम नहीं लिया और खुद की कसम देकर अमाल को कंविनिएंटली मना लिया कि वो भी किसी को ना बताएं।
अमाल की कैप्टेंसी की सलमान ने तारीफ की और इसी के साथ कुनिका की कैप्टेंसी पर तंज कसा।
जीशान की तारीफ करते हुए कहा भले लोग ओवरएक्टिंग कहें लेकिन आप सही जा रहे हैं।

- Advertisement -
Ad image

नीलम और तान्या की बातचीत

नीलम ने कहा अशनूर के चेहरे पर 12 बज गए थे… हां- हां कर रही थी बस।

शहबाज और बजाज

शहबाज ने बजाज को समझाया कि लोग डिप्लोमैटिक हैं। अभी आएंगे इमोशनल करेंगे। अकेले आए हैं अकेले ट्रॉफी लेकर जाना है। अगर आपके साथ कोई खेलता है तो तुम्हें भी उनके साथ खेलना चाहिए। अभिषेक ने कहा रिलेशन में दिमाग नहीं लगाता। शहबाज ने अभिषेक को गले लगाकर कहा शेर है तू।

- Advertisement -
Ad image

अशनूर ने मांगी माफी

अभिषेक बजाज ने कहा कि तुम्हें आकर मुझसे कम से कम बताना चाहिए था। तुम बहुत दूर थी। अशनूर ने कहा सॉरी…ये ऐसे आया कि तुम क्रेडिट लेना था। तुमने आवेज को बताया तुम्हारे दिमाग में था इसलिए तुमने किया। तुम्हे बताना चाहिए था।

अभिषेक और आवेज की बातचीत

आवेज ने अभिषेक से पूछा अशनूर का सीन है। तो अभिषेक ने कहा कि वो मुझे सच्ची लगती है। दोनों की वाइब मैच होती है। आवेज ने कहा कि तुम्हारा गेम अशनूर के अराउंड दिख रहा है।

अमाल-शहबाज की मस्ती

अमाल ने शहबाज को बेड से गिराया। कुनिका ने कहा वाइंडअप करो, शहबाज बोलता है तोड़ा तो इंज्वाय करने दो। इस पर कुनिका ने कहा बहुत थक हए हैं सोने दो। जीशान, नीलम, तान्या कुनिका और शहबाज की मस्ती। अब उठना नहीं।

Keywords: Bigg Boss 19, Bigg Boss Latest, Bigg Boss Weekend Ka Vaar, Shahbaz Badesha And Kunickka Sadanand, Amal Malik & Shahbaz Chill Mood, Salman Khan On Shahbaz

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू