बिग बॉस 19 का खेल जितना दिलचस्प हो रहा है, उतनी ही तेजी से दर्शकों के वोटों से खिलाड़ियों की किस्मत बदल रही है। इस हफ्ते जिन पांच कंटेस्टेंट्स ने टॉप 5 में जगह बनाई है, उनके नाम सुनकर कई लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा।
कई दिग्गज बाहर रह गए
इस बार टॉप 5 लिस्ट में नीलम गिरी, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, जीशान कादरी और कुनिका सदानंद जैसे दावेदारों का नाम नहीं है। इन खिलाड़ियों को शुरुआत से ही मजबूत माना जा रहा था, लेकिन जनता का फैसला उनके खिलाफ गया।
टॉप 5 की पूरी लिस्ट
जनता के वोटों के आधार पर इस हफ्ते बिग बॉस 19 के टॉप 5 खिलाड़ी बने ,अभिषेक बजाज,बशीर अली,
गौरव खन्ना,प्रणित मोरे,अशनूर कौर
किसको मिली कौन-सी पोज़िशन?
पांचवें स्थान पर अशनूर कौर रही हैं, जबकि चौथे नंबर पर प्रणित मोरे पहुंचे। तीसरे स्थान पर घर के शांत खिलाड़ी गौरव खन्ना ने कब्जा जमाया है। बशीर अली gn) abn एक्टिव गेमप्ले की वजह से दूसरे नंबर तक पहुंचे। वहीं, इस हफ्ते के सबसे बड़े विनर साबित हुए हैं अभिषेक बजाज, जिन्होंने पहले पायदान पर जगह बनाई।
सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
इस लिस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बहस शुरू हो गई है। जहां अभिषेक बजाज और बशीर अली के समर्थक खुशी मना रहे हैं, वहीं कई लोग बाकी खिलाड़ियों के बाहर होने पर निराशा जता रहे हैं। कुछ फैंस ने इस रैंकिंग को लेकर शो को ट्रोल भी किया है।
Keywords: Bigg Boss 19 Top 5 Contestants, Abhishek Bajaj Bigg Boss 19, Bashir Ali Bigg Boss 19 Performance, Gaurav Khanna Bigg Boss 19, Ashnoor Kaur Bigg Boss 19 Votes, Pranit More Bigg Boss 19 Ranking