बिग बॉस 19 का हालिया ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड काफी तनावपूर्ण रहा, खासकर कंटेस्टेंट्स नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के लिए। इस एपिसोड में सलमान खान ने नेहल चुडासमा को तान्या मित्तल को बार-बार “प्रिविलेज्ड” कहने पर जमकर फटकार लगाई।
सलमान ने नेहल से कहा आपने खुद के अचीवमेंट्स या स्ट्रगल के बारे में बताया नहीं, और किसी को कोई कद्र नहीं। प्लीज़ बताइए आपने क्या-क्या अचीव किया है, जो ये लोग सात जनम तक अचीव नहीं कर पाएंगे? उन्होंने आगे सवाल किया आपको उसके (तान्या) जीवन से क्या दिक्कत है? आपको अपने जीवन पर ध्यान देना चाहिए।
इस बातचीत के दौरान सलमान ने तान्या की पेजेंट जीत की तुलना नेहल की भागीदारी से की, जिससे दर्शकों में नाराज़गी देखी गई। सोशल मीडिया पर कई फैंस ने इस पूरे सेगमेंट को “अनफेयर” और नेहल के लिए “इन्सल्टिंग” करार दिया।
बिग बॉस 10 के पूर्व कंटेस्टेंट मनु पंजाबी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि नेहल को टारगेट किया जा रहा है, जो सरासर गलत है। इस वीडियो को बिग-बॉस 7 की विनर गौहर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर किया और लिखा “Truly felt bad for Nehal.” यानी (वास्तव में नेहल के लिए बुरा लगा।)
नेहल के फैंस और कुछ एक्स-कंटेस्टेंट्स का मानना है कि शो के मेकर्स जानबूझकर नेहल को निशाना बना रहे हैं क्योंकि वह एक मजबूत प्रतियोगी बनकर उभर रही हैं। बहरहाल शो आगे बढ़ रहा है लेकिन इस वीकेंड के बाद फैंस के रिएक्शन लगातार सामने आ रहे हैं देखना ये होगा कि अगले वीकेंड के वार में क्या धमाका होता है।
Keywords: Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar, Salman Khan Nehal Chudasama, Tanya Mittal Bigg Boss, Gauahar Khan Instagram Story