बिग बॉस 19 इस समय दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है। लेकिन इस हफ्ते का वीकेंड का वार थोड़ा खास और अलग होने वाला है। दरअसल, इस बार सलमान खान शो होस्ट करते नज़र नहीं आएंगे।
खबर है कि दबंग खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग लद्दाख में चल रही है और अगले कुछ दिनों तक जारी रहने वाली है। ऐसे में सलमान का शो पर लौट पाना फिलहाल मुश्किल माना जा रहा है।
इस खाली जगह को भरने के लिए मेकर्स ने बड़ा सरप्राइज प्लान किया है। इस वीकेंड, अक्षय कुमार और अरशद वारसी मिलकर बिग बॉस 19 के होस्ट की कुर्सी संभालेंगे। दोनों एक्टर्स अपनी फिल्म जॉली LLB 3 को प्रमोट करने के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स की क्लास भी लगाएंगे।
कंटेस्टेंट्स के बीच मचेगा हंगामा
शो में इस समय फरहाना भट्ट, कुनिका, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, नेहल, अभिशेक बजाज, अमाल मलिक और जीशान जैसे कंटेस्टेंट्स अपने-अपने अंदाज़ से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। हाल ही में मां-बेटी बनकर रहने वाली कुनिका और तान्या के बीच हुई जोरदार बहस ने घर का माहौल गरमा दिया था। वहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री शाहबाज और मृदुल के आने से ड्रामा और भी तेज़ हो गया है। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस बार बिग बॉस का मंच और भी धमाकेदार होने वाला है सलमान की जगह अक्षय और अरशद की एंट्री शो में नया ट्विस्ट लाएगा ।
Keywords: Bigg Boss Season 19, BB19, Bigg Boss 19 Latest News, Salman Khan, Akshay Kumar and Arshad Warsi Will Host The Show, Weekend Ka Vaar New Twist