- Advertisement -

Bigg Boss 19 : सलमान खान पर लगा बायस होने का आरोप, लोगों ने कहा, “पूरा शो बन गया है Amaal Mallik Protection League!”

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान पर दर्शकों ने अमाल मलिक का पक्ष लेने के आरोप लगाए। सोशल मीडिया पर #BiasedSalmanKhan और #AmaalMallikProtectionLeague ट्रेंड कर रहे हैं।

3 Min Read

बिग बॉस 19 का लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड अब इंटरनेट पर सबसे ज्यादा चर्चित टॉपिक बन चुका है। सोशल मीडिया पर लोग सलमान खान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उन पर अमाल मलिक के लिए खुलेआम बायस होने के आरोप लगा रहे हैं।

- Advertisement -
Ad image

दरअसल, एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज को खूब सुनाई। उन्होंने कहा कि अभिषेक ने अमाल को जानबूझकर तब परेशान किया जब वह बीमार थे कभी उनके बेड पर जाकर बैठना, बर्तन बजाना, तो कभी चिढ़ाने वाली बातें करना। सलमान ने यहां तक कहा कि सुरसुरी वाली बात का गलत मतलब निकाला गया और वो कमेंट अश्नूर या कुनिक्का के लिए नहीं बल्कि अभिषेक के लिए था।

दर्शकों का फूटा गुस्सा

लेकिन लोगों को सलमान का यह रवैया हजम नहीं हुआ। जैसे ही एपिसोड खत्म हुआ, X पर #BiasedSalmanKhan और #UnfairWeekendKaVaar जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। एक यूज़र ने लिखा ,“सलमान खान को पूरा फुटेज दिखाया ही नहीं जाता, उन्हें बस वही स्क्रिप्ट दी जाती है जो मेकर्स को सूट करे।”

- Advertisement -
Ad image

दूसरे ने कहा , “हर सीजन में किसी न किसी को सलमान बचाते हैं। इस बार अमाल मलिक को क्लीन चिट दिलवाने के लिए पूरा एपिसोड ही बना दिया!”

सलमान पर आरोप

कई दर्शकों ने ये भी लिखा कि सलमान अब पहले जैसे नेचुरल नहीं लगते , उनका एंकरिंग स्टाइल अब स्क्रिप्टेड, कंट्रोल्ड और इंडस्ट्री-फेवरिंग दिखने लगा है। कुछ लोगों ने कहा कि सलमान की “OG चार्म” अब गायब हो चुकी है और वो अब सिर्फ शो के “डैमेज कंट्रोल होस्ट” बनकर रह गए हैं।

हाँ, एक छोटा-सा सेक्शन ऐसा भी था जिसने सलमान की तारीफ की कि उन्होंने अमाल की मेंटल हेल्थ को समझते हुए बैलेंस बनाने की कोशिश की। मगर बहुमत का मानना है कि ये एपिसोड बेहद वन-साइडेड और अनफेयर था।फैंस ने चेतावनी दी है कि अगर ये “इंडस्ट्री वाले बचाओ मिशन” ऐसे ही चलता रहा, तो शो की TRP धड़ाम हो जाएगी। एक यूज़र ने मजाक में लिखा , “अब बिग बॉस का नाम बदल दो ,Amaal Mallik Protection League!”

कुल मिलाकर, इस हफ्ते का वीकेंड का वार दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि बिग बॉस 19 की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी बन गया है।

Keywords: Bigg Boss 19 Controversy, Salman Khan Bias, Amaal Mallik Protection League, Weekend Ka Vaar Highlights, Abhishek Bajaj Vs Amaal Mallik, Bigg Boss 2025 News, Biased Salman Khan, Bigg Boss Fans

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू