- Advertisement -

Bigg Boss 19: मालती चहर की एंट्री से तान्या और नीलम के बीच बढ़ी टेंशन, बोलीं- वो हमें हटाकर ग्रुप में घुसना चाहती है

बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चहर के आने से तान्या मित्तल और नीलम गिरी के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों को लगता है कि मालती उनके ग्रुप में दखल देने और उन्हें अलग करने की कोशिश कर रही हैं।

3 Min Read

बिग बॉस 19 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में मालती चहर के आने से घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है। जैसे ही मालती ने घर में कदम रखा, पुराने रिश्तों और ग्रुपों के बीच खींचतान शुरू हो गई है। खासकर तान्या मित्तल और नीलम गिरी अब खुद को असहज महसूस कर रही हैं। दोनों को लगने लगा है कि मालती घर में सिर्फ गेम खेलने नहीं, बल्कि उनके बीच की दोस्ती में दरार डालने आई हैं।

- Advertisement -
Ad image

मालती तोड़ना चाहती हैं ग्रुप?

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वायरल वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें तान्या और नीलम आपस में मालती को लेकर बातें करती नजर आ रही हैं। बातचीत के दौरान तान्या कहती दिखती हैं, “वो मुझसे जगह लेने की कोशिश कर रही है, धीरे-धीरे हमारे ग्रुप में घुसने की कोशिश में है।” इस पर नीलम तुरंत जवाब देती हैं, “सिर्फ तुझसे नहीं, मुझसे भी! असल में वो सबको किनारे लगाकर खुद बीच में आना चाहती है। उसे किसी के चल रहे मुद्दे या बातचीत से कोई फर्क नहीं पड़ता। बस जाकर बैठ जाती है, जैसे सब उसी के इर्द-गिर्द घूम रहे हों।”तान्या आगे कहती हैं, “हम लोग थोड़ा सोचते हैं कि क्या बोले, कैसे बोले, लेकिन उसे कोई झिझक नहीं है। वो बिना सोचे किसी से भी जाकर बात कर लेती है, कहीं भी बैठ जाती है।”

मालती का जवाब

वहीं दूसरी तरफ, मालती चहर भी चुप बैठने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने भी अपने अंदाज में तान्या की बातों का जवाब दिया। एक क्लिप में मालती, जीशान कादरी और शहबाज बदेशाह के साथ बातचीत करते हुए हंसते हुए कहती दिखती हैं तान्या मुझे कब से देखे जा रही है! इसके बाद उन्होंने तान्या की नकल उतारते हुए कहा, “नीलम से बात कर रही होती है, लेकिन नजर मुझ पर होती है… पता नहीं, ये देखना कब बंद करेगी।”

- Advertisement -
Ad image

मालती की इस मिमिक्री पर जीशान और शहबाज भी हंस पड़ते हैं, जिससे माहौल में थोड़ी मस्ती जरूर आ जाती है, लेकिन इस घटना ने घर के अंदर एक नया तनाव पैदा कर दिया है।बिग बॉस 19 का यह एपिसोड साफ दिखाता है कि जैसे-जैसे नए कंटेस्टेंट घर में कदम रख रहे हैं, पुराने समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में तान्या, नीलम और मालती के बीच यह बढ़ती दूरी और तकरार किस मोड़ पर पहुंचती है।

Keywords: Bigg Boss 19, Malti Chahar, Tanya Mittal, Neelam Giri, Wild Card Entry, Bigg Boss House, Bigg Boss Fight, Reality Show, Viral Video, Bigg Boss Drama, Malti Vs Tanya, Bigg Boss Highlights, Social Media Buzz, Malti Chahar Reaction

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू