- Advertisement -

Bigg Boss 19 : बसीर, अभिषेक के बीच हुई जोरदार हाथापाई, कैप्टेंसी टास्क में आया बड़ा ट्विस्ट!

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क बना जबरदस्त ड्रामे का मैदान। बसीर और अभिषेक के बीच हुई धक्का-मुक्की जिसके बाद बिग बॉस ने लिया बड़ा फैसला!

2 Min Read

बिग बॉस 19 हर दिन जबरदस्त ड्रामा परोस रहा है और अब तो घर का माहौल और भी गरमा चुका है। वीकेंड का वार में सलमान खान ने फरहाना भट्ट और नहल चुडासामा की क्लास लगाई थी और उसी के बाद से वीक 3 धमाकेदार मोड़ ले चुका है।

- Advertisement -
Ad image

नॉमिनेशन टास्क से शुरू हुआ बवाल

सबसे पहले तो नॉमिनेशन टास्क में अभिषेक बजाज ने आवेज़ दरबार और नगमा की मदद करने की कोशिश की, जिसकी वजह से दोनों को डिसक्वालिफाई कर सीधे नॉमिनेट कर दिया गया। वहीं, कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल पर तंज कसकर माहौल बिगाड़ दिया। तान्या रो भी पड़ी लेकिन बाद में उन्होंने गौरव खन्ना के साथ मिलकर कुनिका को करारा जवाब दिया।

कैप्टेंसी टास्क बना रिंग

इसके बाद बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क का एलान किया जिसमें घर को BB स्पोर्ट्स क्लब में बदल दिया गया। टीम रेड (प्रणीत मोरे, अभिषेक बजाज, आवेज़ दरबार, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, अश्नूर कौर) और टीम ब्लू (कुनिका सदानंद, नीलम गिरी, ज़ीशान क़ादरी, गौरव खन्ना, शहबाज़ बदेशा, नगमा , नेहल , नतालिया) आमने-सामने आए।

- Advertisement -
Ad image

बसीर vs अभिषेक

पहला राउंड जीतने के बाद अभिषेक और बसीर
के बीच इतना जबरदस्त झगड़ा हुआ कि दोनों धक्का-मुक्की पर उतर आए। बसीर
तो गुस्से में आकर ब्लैकबोर्ड तोड़कर सीधे पूल में फेंक दिया । नतीजा ये हुआ कि बिग बॉस ने पूरा कैप्टेंसी टास्क कैंसल कर दिया।

अब कौन बनेगा कैप्टन?

रिपोर्ट के मुताबिक अब कैप्टेंसी की रेस में सिर्फ दो नाम बचे हैं, अभिषेक बजाज और अमाल मलिक। खास बात ये है कि लगातार दूसरा कैप्टेंसी टास्क कैंसल हुआ है और अभिषेक दूसरी बार फिर कप्तान की कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या इस बार अभिषेक घर के नए कैप्टन बन पाते हैं या अमाल उन्हें पछाड़ देंगे।

Keywords: Bigg Boss Season 19, BB19, Bigg Boss 19 Latest News, Bigg Boss 19 Fight, Baseer Ali vs Abhishek Bajaj

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू