Bigg Boss 19 का लेटेस्ट एपिसोड हाई वोल्टेज ड्रामा, कैप्टेंसी टास्क और इमोशनल मोमेंट्स से भरपूर रहा। शो की शुरुआत एक जबरदस्त टास्क से हुई, जिसमें टीम A और टीम B के बीच गोल्ड बार पाने की होड़ मची रही।
टास्क में भिड़े कंटेस्टेंट्स, Awez ने दिखाया दम
टास्क के पहले राउंड में आवेज और अभिषेक आमने-सामने आए, जिसमें आवेज ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से सभी को चौंका दिया। इस दौरान अभिषेक और गौरव की भिड़त हो गई जहां गौरव ने कहा कि हर बार खुद को नहीं साबित करना होता। हमारी टीम अच्छा खेल रही है। ये हमारी टीम का डिसिजन है। वहीं गौरव खन्ना ने मौके का फायदा उठाकर अभिषेक बजाज को चिढ़ाया।
अमाल बने कप्तान, मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
हालांकि अमाल की कप्तानी पर सवाल उठे, लेकिन कई कंटेस्टेंट्स ने उनके प्रयासों की सराहना की। जहां बसीर ने उन्हें अच्छा लीडर बताया जबकि अशनूर को अमाल में डिक्टेटरशिप की झलक दिखी। वहीं गौरव ने इगो छोड़ने की सलाह दी। फरहाना ने कहा कि उन्होंने शांति बनाए रखने की कोशिश की। वहीं इसी के साथ 11 लाइक्स मिलने की वजह से अमाल अगली कैप्टेंसी के लिए भी दावेदारी के लिए नॉमिनेट हुए। यानी अब मृदुल, जीशान, अभिषेक, अशनूर, तान्या, नीलम और शहबाज के साथ वो भी कैप्टन बनने की रेस में आ गए हैं।
टीम A बनी विनर, कप्तानी की रेस हुई तेज
गोल्ड बार काउंटिंग के बाद टीम A (मृदुल, जीशान, अभिषेक, अशनूर, तान्या, नीलम, शहबाज) को विनर घोषित किया गया। इन सभी में से अगला कप्तान चुना जाएगा। अभिषेक बजाज ने कहा:“यह मेरा चौथा कैप्टेंसी टास्क है, मुझे इस बार कप्तान बनना ही है।”
नेहल, अशनूर और गौरव में इस हफ्ते फ्लिपकार्ट फैशन आईकन बने गौरव… 2.5 लाख के वाउचर मिला।
Bigg Boss 19 का ये एपिसोड एक्शन, इमोशन और टास्क से भरपूर रहा। अब देखने वाली बात ये होगी कि घर का अगला कप्तान कौन बनता है– क्या इस बार अभिषेक की इच्छा पूरी होगी या फिर कोई नया ट्विस्ट आएगा?
Keywords: Bigg Boss 19 Today Episode, Bigg Boss 19 Awez vs Abhishek, Bigg Boss 19 Amol Captain, Bigg Boss 19 Kitchen Fight, Tanya Bigg Boss Business Background