- Advertisement -

Bigg Boss 19: ड्रामा अपडेट: गौरव, बसीर, अमाल और घरवालों की जबरदस्त लड़ाईयों ने बढ़ाया घर का टेंप्रेचर

बिग बॉस 19 का माहौल दिन-ब-दिन और ज्यादा गर्म होता जा रहा है। घर के अंदर एक के बाद एक तीखी लड़ाइयां और तकरारें देखने को मिल रही हैं।

4 Min Read

बिग बॉस 19 का माहौल दिन-ब-दिन और ज्यादा गर्म होता जा रहा है। घर के अंदर एक के बाद एक तीखी लड़ाइयां और तकरारें देखने को मिल रही हैं। खासकर गौरव, बसीर, अमाल समेत कई कंटेस्टेंट्स के बीच बेबाक जंग छिड़ी हुई है। लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड के वार पर घरवालों के बीच जमकर बवाल होता नजर आया।

- Advertisement -
Ad image

गौरव, बसीर और अमाल की लड़ाई

गौरव ने बार-बार कहा कि जो बात है, उसे सामने आकर साफ बोलो, लेकिन अमाल, प्रणीत और आवेज की ने कहा कि पहले घर का हिसाब-किताब संभालो। अमाल, प्रणीत और आवेज के बीच भी टकराव हुआ, खासकर अमाल ने दोनों को गौरव को चेला कहा था जिस पर दोनों अमाल पर भड़क जाते हैं। आवेज कहते हैं कि बार-बार एक ही चीज बोल रहा हूं कि ऐसे करो लेकिन अमाल। प्रॉबलेम है कुछ तो हमे आकर बोलो। अमाल, आवेज को कहते हैं कि आवेज तू अपना दरबार संभाल, मैं अपना मालिक संभाल लूंगा।

बसीर और गौरव की बहस

बसीर ने गौरव को ‘बुज़दिल’ कहकर चैलेंज किया। गौरव ने बसीर की बातों को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि कुछ कंटेस्टेंट्स की क्वालिटी पर सवाल उठाना गलत है। यह बहस बाथरूम में और भी तेज हो गई, जहां बाकी सदस्य शांत रहने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गौरव अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आए। बसीर ने गौरव से कहा चौथा हफ्ता आ गया फरफॉर्म कब करोगे। तुम अकेले एक्टर हो… डस्टर वाले टास्क को लेकर बसीर ने गौरव पर अपनी भड़ास निकाली।

- Advertisement -
Ad image

आवेज और नीलम की किचन लड़ाई

आवेज और नीलम के बीच भी किचन में तकरार हुई। नीलम ने आवेज पर बदला लेने का आरोप लगाया, तो आवेज ने पलटवार करते हुए कहा कि वह तभी खाना बनाती हैं जब वे चाहती हैं। इस बातचीत ने घर के किचन के माहौल को और ज्यादा गरम कर दिया।

अशनूर और गौरव की बहस

गौरव ने अशनूर से हैरानी जताई और कहा मैं सरप्राइज हूं। कि तुमने वो टॉपिक उठाया। अशनूर कहती हैं कि मुझे जो टॉपिक उठाना है वो उठाउंगी पूछ के नहीं कहूंगी।

मृदुल और तान्या की टकराहट: टीट फॉर टैट

मृदुल और तान्या के बीच बहन-भाई जैसा रिश्ता अचानक टकराव में बदल गया। तान्या ने मृदुल पर विरोध जताया कि उन्होंने पहले कहा था कि दोनों बहनें हैं, लेकिन बाद में उनका नाम लेकर उलझन बढ़ाई। तान्या ने मृदुल को कहा तुमने दिखा दिया। बहन मत बोलता। पहले कहा तुम दोनों मेरी बहने हो। लेकिन मैंने तुम्हारा नाम लिया। तुम सबके साथ ऐसा करो। तान्या ने कहा मुझे पता है किससे लड़ना है। मृदुल ने कहा नाम ले लिया आफत कर दी। मृदुल ने तान्या को चुनौती दी कि सीधे सामना करो, छुपकर रोने से कोई फायदा नहीं।

Keywords:Bigg Boss 19 drama, Gaurav and Basir fight, Bigg Boss 19 kitchen clash, Mridul and Tanya argument, Bigg Boss 19 house controversy

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू