- Advertisement -

Bigg Boss 19 : कैप्टनसी टास्क बना जंग का मैदान, फरहाना और अशनूर में हुई जबरदस्त लड़ाई!

बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट और अशनूर कौर के बीच कैप्टनसी टास्क को लेकर जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। फरहाना ने अशनूर को मात देकर कैप्टनसी की दावेदारी हासिल की, वहीं कुनिका के तीखे कमेंट्स से घर का माहौल और भी गरमा गया।

3 Min Read

बिग बॉस का घर मसालेदार और ड्रामे से भरा हुआ है।आनेवाले एपिसोड में फरहाना भट्ट और अशनूर कौर की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। ताजा प्रोमो में कैप्टनसी टास्क को लेकर दोनों के बीच ऐसी भिड़ंत देखने को मिली कि घर का माहौल पल भर में गर्मा गया। जहां अशनूर को पहले कैप्टनसी की मजबूत दावेदार माना जा रहा था, वहीं फरहाना ने बाज़ी मारकर सबको चौंका दिया।

- Advertisement -
Ad image

असल में, बिग बॉस ने कैप्टनसी टास्क के लिए अशनूर कौर का नाम सबसे पहले घोषित किया था। अभिषेक ने भी उन्हीं पर भरोसा जताते हुए उन्हें सपोर्ट किया। लेकिन जैसे ही राशन से जुड़ा टास्क शुरू हुआ, फरहाना ने अपनी स्ट्रॉन्ग स्ट्रेटजी से अशनूर को चारों खाने चित कर दिया। नतीजा ये हुआ कि कैप्टनसी की पहली दावेदारी सीधा फरहाना के हाथ आ गई। इस पल ने घरवालों के बीच एक नई खाई पैदा कर दी और माहौल एकदम पलट गया। लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कैप्टंसी टास्क के दौरान अशनूर और फरहाना में झड़प हो गई जिससे घर का माहौल काफी गरम हो गया ।

यही नहीं, असली तड़का तब लगा जब कुनिका सदानंद ने फरहाना पर सीधा हमला बोला। टास्क खत्म होने के बाद जब बिग बॉस ने सभी से कैप्टनसी पर राय मांगी, तभी कुनिका ने कह डाला कि फरहाना सेल्फिशनेस की मूरत हैं। इतना सुनते ही फरहाना आग-बबूला हो गईं और कुनिका को ललकारते हुए कहा “आप मुझसे सीधे बात कीजिए, मैं वही करूंगी जो मुझे सही लगेगा। ये मेरी मर्जी है।”

- Advertisement -
Ad image

इधर अभिषेक भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने तान्या की पैर की चोट को लेकर तंज कस दिया और कहा कि अब वो बस ड्रामा कर रही हैं। इस बयान से घर का तापमान और ऊपर चढ़ गया।

कुल मिलाकर घर का माहौल पूरी तरह तू-तू मैं-मैं और हाई वोल्टेज ड्रामे से भरा रहा। फरहाना और अशनूर की टक्कर ने कैप्टनसी की जंग को और दिलचस्प बना दिया, जबकि कुनिका के बयान ने घर को दो खेमों में बांट दिया। अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में बिग बॉस का ये झगड़ा किस करवट बैठता है।

Keywords: Bigg Boss 19, Farhana Bhatt, Ashnoor Kaur, Kunicka Sadanand Fight, Bigg Boss Captaincy Task, Farhana Vs Ashnoor, Bigg Boss 19 Latest Episode, BB19 Drama, Tanya Injury, Abhishek Comment

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू