- Advertisement -

Bigg Boss 19: घर की सत्ता अब बसीर अली के हाथ में, टास्क जीत बने घर के नए कप्तान!

बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी टास्क के दौरान जमकर हुआ हंगामा! अभिषेक-बसीर की भिड़ंत, मृदुल को लगी चोट और घर का नया कैप्टन बना ये दावेदार। वहीं नॉमिनेशन की तलवार भी लटक गई पांच कंटेस्टेंट्स पर।

3 Min Read

टीवी का सबसे चर्चित और हाई-वोल्टेज शो बिग बॉस 19 धीरे-धीरे अपने असली रंग दिखाने लगा है। शो की शुरुआत से ही लड़ाई-झगड़े, तीखी नोकझोंक और गुटबाजी ने दर्शकों को बांधे रखा है। घर के हर कोने से नई कहानी निकल रही है कहीं दोस्ती के फॉर्मूले जम रहे हैं तो कहीं नफरत का तड़का लग रहा है।

- Advertisement -
Ad image

घर की पहली कप्तान बनीं कुनिका सदानंद ने कैप्टन की कुर्सी तो संभाली, लेकिन घरवालों को मैनेज करना उनके बस की बात नहीं रही। नतीजा ये हुआ कि उन्होंने खुद ही कैप्टेंसी से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं, असेंबली रूम में हुई वोटिंग के बाद उनकी इम्युनिटी पावर भी उनसे छीन ली गई और वो सीधे अशनूर कौर की झोली में चली गई। इस पल ने पूरे घर का माहौल ही बदल दिया।अब सवाल ये था कि नया कैप्टन कौन बनेगा? इसी रहस्य को खोलने के लिए मेकर्स ने पेश किया कैप्टेंसी टास्क।

ड्रीम मशीन टास्क और घमासान

नए प्रोमो में घर के बीचोंबीच रखी गई ड्रीम मशीन को देखकर सब कंटेस्टेंट्स का जोश सातवें आसमान पर चढ़ गया। नियम साफ थे सभी को लाइन बनाकर मशीन तक दौड़ लगानी थी और आखिरी तक टिके रहने वाला कंटेस्टेंट बनेगा घर का नया कैप्टन। लेकिन भाई, बिग बॉस का टास्क हो और उसमें हंगामा न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है? जैसे ही टास्क शुरू हुआ, अभिषेक बजाज ने सबको धक्का मारते हुए आगे निकलने की कोशिश की। इससे बसीर अली आगबबूला हो गए और दोनों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हो गई। इसी दौरान मृदुल तिवारी को चोट भी लग गई। नतीजा पूरा टास्क बन गया महाभारत!

- Advertisement -
Ad image

बसीर अली बने कैप्टन

अब सबसे बड़ा सवाल इस जंग का असली विजेता कौन बना? तो रिपोर्ट के मुताबिक इस टास्क को जीतकर बसीर अली ने कैप्टेंसी की कुर्सी अपने नाम कर ली है। अब देखना मजेदार होगा कि क्या बसीर घरवालों पर अपनी पकड़ बना पाते हैं या उनकी भी हालत कुनिका जैसी हो जाएगी।

इस हफ्ते बेघर होने के लिए पांच बड़े नाम नॉमिनेट हुए हैं आवेज दरबार, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी। पिछले हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था, लेकिन इस बार किसी एक कंटेस्टेंट का सफर जरूर खत्म होगा। अब सबकी नजरें वीकेंड का वार पर टिकी हैं, जहां सलमान खान बताएंगे किसका पत्ता कटेगा।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू