- Advertisement -

Bigg Boss 19: अमाल मलिक और कुनिका सदानंद के बीच जबरदस्त टकराव, एविक्शन की लटकी तलवार

रियलिटी शो से इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट का आउट होना तय है। ऐसे में अमाल और कुनिका की लड़ाई क्या दोनों में से किसी एक को घर भेजने का कारण बन सकती है?

3 Min Read

टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर सुर्खियों में है। इस हफ्ते शो में जबरदस्त ड्रामा तब देखने को मिला जब अमाल मलिक और कुनिका सदानंद के बीच विवाद ने बड़े झगड़े का रुप ले लिया।

- Advertisement -
Ad image

अमाल-कुनिका की बहस

हाल ही में रिलीज़ हुए एक प्रोमो में दिखाया गया कि अमाल और अभिषेक के बीच पहले कहासुनी हुई। इस पर कुनिका ने दखल देते हुए अमाल को आड़े हाथों लिया और कहा कि अमाल ही अभिषेक को भड़का रहा है। इस आरोप पर भड़कते हुए अमाल ने कहा कि आपको दो पैसे की इज्जत दो, तब भी आप सिर पर चढ़ते हो।

फिर क्या था कुनिका भड़क गई और पलटवार करते हुए कहा मुझे नहीं चाहिए तेरी इज्जत। इसके जवाब में अमाल ने कुनिका को लेकर पर्सनल कॉमेंट किया जिस पर पूरे घर में बवाल मच गया दरअसल दोनों की बहस के दौरान अमाल ने कुनिका के काम को लेकर सवाल उठा दिया कि इसलिए आप 40 साल से रिटायर्ड हो। कोई काम नहीं मिल रहा 40 साल से। इस पर कुनिका अपना आपा खो बैठती हैं और कहती हैं कि जाकर अपनी फैमिली संभालो।

- Advertisement -
Ad image

पर्सनल कमेंट्स और परिवार पर टिप्पणी

दोनों की बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे के परिवार पर तंज कसना शुरू कर दिया। कुनिका ने कहा अपने परिवार को संभाल तुझे पता है तेरी फैमिली में क्या चल रहा है। तू किसलिए यहां आया है। इस पर अमाल भी गुस्से से जवाब देते हुए कहा हां इमेज चेंज करने आया हूं। आपको 40 साल से काम नहीं मिल रहा, मेरे ऊपर ढोल बनकर चढ़ रही हो।

बिग बॉस की फटकार

झगड़े के दौरान धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। एक और प्रोमो में देखा गया कि अमाल और अभिषेक फिजिकली भिड़ गए। हालात बिगड़ते देख कुछ कंटेस्टेंट्स ने माइक तक उतारने की बात कही। इसके बाद गौरव ने बिग बॉस से इसकी शिकायत की कि कई लोगों ने अपने-2 माइक उतार दिए हैं। सभी को जमकर डांटा और कैप्टेंसी को लेकर कड़ा फैसला लिया।

क्या इस हफ्ते अमाल/कुनिका होंगे बाहर?

इस हफ्ते 8 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हैं, जिसमें अमाल और कुनिका का नाम भी शामिल है। वीकेंड का वार में सलमान खान क्या फैसला सुनाएंगे? क्या इस बड़े झगड़े का असर एविक्शन पर पड़ेगा? फैंस की नजरें अब आने वाले इस वीकेंड के वार पर टिकी है।

Keywords:- Bigg Boss 19, Bigg Boss 19 Eviction, Kunickaa Vs Amal Fight

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू